सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर दो लाख एक हजार रुपये लूटे
र्गावती थाना क्षेत्र के मचखियां गांव के पास गुरुवार की शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर दो लाख एक हजार रुपये लूटकर भाग निकले. घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के मचखियां गांव के पास गुरुवार की शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर दो लाख एक हजार रुपये लूटकर भाग निकले. घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मोहनिया डीएसपी व थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. जानकारी के अनुसार, भभुआ थाना अंतर्गत जीगनी गांव निवासी अनिल पांडे दुर्गावती-चैनपुर रोड में मनिहारी मोड़ पर सीएसपी केंद्र का संचालन करते हैं. अनिल पांडे गुरुवार की शाम करीब चार बजे दुर्गावती बाजार स्थित स्टेट बैंक से दो लाख एक हजार रुपये निकाल कर बाइक पर सवार होकर दुर्गावती-चैनपुर रोड से अपने सीएसपी केंद्र मनिहारी जा रहे थे. अनिल पांडे दुर्गावती थाना क्षेत्र के मचखियां गांव के समीप पहुंचे, बाइक सवार तीन बदमाश उनके पास पहुंच गये और सीएसपी संचालक अनिल पांडे को हथियार से भयभीत कर उनकी बाइक रोक दी. अनिल पांडे की बाइक रुकते ही दो बदमाश बाइक से उतरे, जिसमें एक बदमाश ने अनिल पांडे पर पिस्टल तान दिया तथा एक बदमाश गाड़ी पर ही बैठा रहा, सभी बदमाश मुंह पर मास्क लगाये हुए थे. बदमाशों ने पिस्टल के कुंदे से मार कर अनिल पांडे को भयभीत करते हुए बैग सहित दो लाख एक हजार रुपये लूट कर भाग निकले. बदमाशों के जाने के बाद अनिल पांडे ने घटना की जानकारी दुर्गावती पुलिस को दी. सूचना पाकर डीएसपी दिलीप कुमार व थानाध्यक्ष गिरीश कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस द्वारा काफी देर तक अनिल पांडे को साथ में लेकर इधर-उधर छापेमारी की गयी, लेकिन बदमाशों का कहीं अता-पता नहीं चला. इसके बाद सीएसपी संचालक अनिल पांडे द्वारा रात करीब 10 बजे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दुर्गावती थाने में आवेदन दिया गया. दुर्गावती से ही सीएसपी संचालक का पीछा कर रहे थे बदमाश स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर मनिहारी को लिए चलने के बाद दुर्गावती से ही बदमाशों ने सीएसपी संचालक अनिल पांडे का पीछा कर रहे थे और मचखिया गांव के पास घटना को अंजाम दिया. दरअसल, घटना के बाद दुर्गावती थाने के रोड के दक्षिण तरफ डहला मोड़ पर एक प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे को जब पुलिस द्वारा खंगाला गया, तो एक सफेद रंग की बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिये. इसे देखकर अनिल पांडे द्वारा बदमाशों के हुलिया से उनकी पहचान कर ली गयी है. इधर, सीसीटीवी में फुटेज आने के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सीएसपी केंद्र संचालक अनिल पांडे ने बताया कि सफेद रंग की बाइक पर तीन बदमाश सवार थे. सभी बदमाश मुंह पर मास्क लगाये थे. बदमाशों द्वारा मुझे पिस्टल से भयभीत कर मेरी बाइक रोक दी गयी और पिस्टल की मुठिया से प्रहार कर मेरा बैग सहित दो लाख एक हजार रुपये लूट लिया. इसके बाद बदमाश वरुणा होते हुए बहुअरा रोड से भाग निकले. रोड के दक्षिण तरफ डहला मोड़ के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस द्वारा खंगालने के बाद घटना को अंजाम दिये बदमाशों का फुटेज आ गया है. क्या कहते हैं अधिकारी- इस संबंध में डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर मैं खुद घटनास्थल पर पहुंचा था. कल ही कुछ जगहों पर छापेमारी की गयी है. इस मामले में अनुसंधान चल रहा है. थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि लूटकांड मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सीसीटीवी खंगाला गया है, सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है