साइबर अपराधियों ने सिंचाई विभाग के लिपिक के खाते से उड़ाये 11 लाख
साइबर अपराधियों ने शुक्रवार को सिंचाई विभाग के वरीय लिपिक के अकाउंट से 11 लाख रुपये उड़ा लिये. अपराधियों ने कुल 22 बार में रुपये की निकासी की. पीड़ित मोहनिया सिंचाई यांत्रिक प्रमंडल में वरीय लिपिक रवीश कुमार पांडेय हैं.
भभुआ(कैमूर) : साइबर अपराधियों ने शुक्रवार को सिंचाई विभाग के वरीय लिपिक के अकाउंट से 11 लाख रुपये उड़ा लिये. अपराधियों ने कुल 22 बार में रुपये की निकासी की. पीड़ित मोहनिया सिंचाई यांत्रिक प्रमंडल में वरीय लिपिक रवीश कुमार पांडेय हैं. इस मामले में पीड़ित लिपिक ने भभुआ थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. लिपिक ने बताया है कि उनका स्टेट बैंक भभुआ की शाखा में वेतन का अकाउंट है.
छह मई को यूपी के मुगलसराय में 10 हजार की निकासी की, लेकिन नहीं निकला़ एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र के नंबर पर संपर्क किया, तो बताया गया कि आप एनीडेस्क अप्लीकेशन अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करें, तो आपका पैसा तुरंत वापस आ जायेगा. एनीडेस्क अप्लीकेशन इंस्टॉल करने पर उनके खाते से पहली बार 49,999 रुपये की निकासी की गयी. उसके बाद अपराधियों ने कुल 22 बार में करीब 11 लाख रुपये की निकासी कर ली.