15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक से साइकिल सवार मिस्त्री को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत लेवाबांध गांव मोड़ के पास रविवार को बाइक सवार ने साइकिल मिस्त्री को टक्कर मार दी, जिसमें अमांव के निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

रामपुर. करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत लेवाबांध गांव मोड़ के पास रविवार को बाइक सवार ने साइकिल मिस्त्री को टक्कर मार दी, जिसमें अमांव के निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान भीतरीबांध गांव के स्व मिश्री राम के 60 वर्षीय पुत्र डोमा राम के रूप में हुई है, जो चापाकल मिस्त्री का कार्य करते थे. जानकारी के अनुसार, रविवार को डोमा राम अपने गांव से अमांव की तरफ साइकिल से किसी व्यक्ति का चापाकल बनाने के लिए जा रहे थे, इसी बीच लेवाबांध गांव मोड़ के पास पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक पर तीन युवक सवार थे, जो भीतरीबांध गांव के ही रहने वाले हैं. दुर्घटना के बाद घायल मिस्त्री को धक्का मारने वाले बाइक सवार दो युवक बाइक पर बैठाकर अमाव गांव के एक निजी क्लीनिक में ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान घायल की मौत हो गयी. इसके बाद उक्त दोनों बाइक सवार मौके से फरार हो गये. फिर लोगों द्वारा मृतक के शव को घटनास्थल पर लाया गया, जहां लोगों की भीड़ जुट गयी. जानकारी होने पर परिजन पहुंचते ही दहाड़ मार कर रोने लगे. इसकी सूचना पर करमचट थाना से डायल 112 की पुलिस व थानाध्यक्ष विकास कुमार भी दल बल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा था. इसी बीच परिजन व कुछ लोगों द्वारा बाइक से धक्का मारने वाले की गिरफ्तारी की मांग की जाने लगी. इस पर पुलिस द्वारा समझा बुझा कर शांत कराते हुए शव को परिजनों के साथ पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इस घटना के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक के एक पुत्र और चार बेटी हैं. पुत्र का विवेक कुमार 26 साल, बेटियों में चिंता देवी 35 साल, सरिता देवी 32 साल, रौशनी देवी 28 साल, पूजा कुमारी 20 साल जिसकी शादी नहीं हुई है. मृतक परिवार का भरण पोषण चापाकल बना कर करते थे. इस मामले में प्रखंड प्रमुख घूरा सिंह यादव द्वारा कहा कि परिवार बहुत ही गरीब है. विभाग से मुआवजा सहित जो भी प्रक्रिया होगी, उसके तहत मदद करायी जायेगी. इस मामले में करमचट थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया जायेगा. आवेदन मिलने के बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें