एसीएमओ ऑफिस के डाटा मैनेजर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
दर अस्पताल स्थित एसीएमओ ऑफिस में कार्यरत एक डाटा ऑपरेटर की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. वहीं, डाटा ऑपरेटर की मौत के संबंध में लू लगने की आशंका बतायी जा रही है.
भभुआ सदर. सदर अस्पताल स्थित एसीएमओ ऑफिस में कार्यरत एक डाटा ऑपरेटर की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. वहीं, डाटा ऑपरेटर की मौत के संबंध में लू लगने की आशंका बतायी जा रही है. सूचना पर सिविल सर्जन डॉ मीना कुमारी, एसीएमओ डॉ सत्य स्वरूप, डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल, डीआइओ डॉ आरके चौधरी, डैम प्रभात कुमार सहित अन्य पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनके द्वारा डाटा मैनेजर की मृत्यु के संबंध में जानकारी ली गयी. मृतक डाटा मैनेजर पटना थाना क्षेत्र के सलेमपुर एक्जिबिशन रोड निवासी स्व मोहन मुरारी के बेटे रोहित प्रकाश बताये जा रहे हैं, जो लगभग 12 वर्षों से सदर अस्पताल स्थित एसीएमओ ऑफिस में डाटा मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. मृत डाटा मैनेजर शहर के वार्ड 12 नगरपालिका के पीछे स्थित धनंजय तिवारी के मकान में किराये पर अकेले रहते थे. उनकी शादी पिछले साल 28 जून को हुई थी. गुरुवार को ड्यूटी कर वह रात आठ बजे अपने कमरे पर पहुंचे थे, लेकिन उसके बाद उनसे किसी से संपर्क नही हो पाया. मोबाइल से बात नहीं होने के चलते परिजनों द्वारा इसकी सूचना मृतक के साथी स्टॉफ को दी गयी. सूचना पर जब शुक्रवार की सुबह 10 बजे स्टॉफ डाटा मैनेजर के कमरे पर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद स्टॉफ सहित अन्य लोगों के द्वारा दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला, तो लोगों द्वारा दरवाजा तोड़ा गया. दरवाजा तोड़ने के बाद जब लोग अंदर प्रवेश किये, तो डाटा मैनेजर बेहोशी के स्थिति में पड़े थे. लोगों द्वारा तत्काल अचेत पड़े डाटा मैनेजर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान ही डाटा मैनेजर की मौत हो गयी. डॉ श्यामाकांत द्वारा मृत घोषित किये जाने के बाद हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी. सूचना पर मृतक के बड़े भाई ज्ञान प्रकाश, संजय सहित उनके ससुर व साले भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों की मौजूदगी में डाटा मैनेजर के शव का पुलिस द्वारा पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद परिजन वाहन से मृत डाटा मैनेजर के शव को साथ लेकर अपने गृह स्थान के लिए चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है