मुजान मोड़ के पास मिला फाइनेंस कर्मी का शव, हत्या की आशंका
कैमूर न्यूज : डडवास गांव से पैसा रिकवर कर बाइक से लौट रहा था मोहनिया
कैमूर न्यूज : डडवास गांव से पैसा रिकवर कर बाइक से लौट रहा था मोहनिया
मोहनिया शहर.
स्थानीय थाना क्षेत्र के मुजान-डडवास पथ पर मुजान मोड़ के पास मंगलवार की देर शाम सड़क किनारे एक फाइनेंस कर्मी का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव को कब्जे में कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भभुआ रात्रि में ही भेज दिया. मृतक फाइनेंस कर्मी कुदरा थाना क्षेत्र के बजरकोना गांव निवासी अशोक सिंह के 31 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, मृत युवक एक फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट के पद पर कार्यरत था. जानकारी के अनुसार, युवक मंगलवार को डडवास गांव में पैसा रिकवर करने के लिए गया था, जहां से लौटने के दौरान मुजान मोड़ के समीप सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में बाइक समेत युवक पड़ा था, जिसकी सूचना सड़क से गुजर रहे लोगों की ओर से पुलिस को दी गयी. इस सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आयी, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इधर, शव को कब्जे में कर रात्रि में ही पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया, जहां रात्रि में ही पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया गया. खबर लिखे जाने तक परिजनों की ओर से थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया था.हत्या की आशंका जता रहे लोग
मोहनिया थाना क्षेत्र के मुजान मोड़ के पास सड़क किनारे मिले फाइनेंस कर्मी के शव के मामले में मौके पर जुटे लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. लोगों ने बताया कि यदि दुर्घटना होती, तो युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान होते. इसके साथ ही बाइक पर भी खरोंच के निशान होते, लेकिन युवक के केवल सिर पर चोट का निशान था, जबकि बाइक की लाइट उसी तरह जल रही थी और थोड़ा भी खरोंच बाइक पर भी नहीं है. युवक हेलमेट उसी तरह पहने हुए था, जिससे यह पूरी तरह से हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या दुर्घटना में युवक का मौत प्रतीत हो रहा है. परिजन अभी तक आवेदन नहीं दिये हैं. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है