Bihar News: कैमूर में तीर्थयात्रियों की बस कंटेनर से टकरायी, यूपी के 3 लोगों की मौत, दर्जन भर जख्मी
Bihar News: कैमूर में तीर्थयात्रियों से लदी एक बस ने कंटेनर में टक्कर मार दी. हादसे में यूपी के तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दर्जन भर लोग जख्मी हुए हैं.
Bihar News: बिहार के कैमूर जिले में रविवार की अहले सुबह एक बड़ी घटना घटी है.तीर्थयात्रियों की एक बस सड़क पर खड़ी कंटेनर में टकरा गयी. इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दर्जन भर लोग जख्मी हैं. यह सड़क हादसा जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र स्थित एनएच 2 पर बरहुली गांव के समीप हुआ है. मृतकों व घायलों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
कंटेनर से टकरायी बस, तीन लोगों की मौत
कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र स्थित एनएच 2 पर बरहुली गांव के समीप रविवार की अहले सुबह सड़क पर खड़ी एक कंटेनर में पीछे से आ रही तीर्थयात्रियों की एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. वहीं इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए.सभी घायल और मृतक यूपी के बाराबंकी जिला के हैदरगढ़ तहसील के निवासी है.
अयोध्या, बनारस होते हुए गए थे गया
हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी. जिनके अथक प्रयास के बाद बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं इस पूरे हादसे को लेकर बस में सवार लोगों ने बताया कि 18 सितम्बर को दो बस से हमलोग गांव से चले थे. सबसे पहले अयोध्या दर्शन के लिए हमलोग गए.वहां से भदरसा दर्शन किये.जिसके बाद सभी वाराणसी आये. यहां पूजा-पाठ के बाद पिंडदान करने के लिए गया गए.
विंध्यांचल जाने के दौरान हुआ हादसा
बस सवारों ने बताया कि गया से दोनों बस के लोग जगन्नाथ पुरी दर्शन किये और वहां से विंध्याचल के लिए जा रहे थे. इस दौरान आज हमारी बस खड़ी टेलर में जा टकराई.जिससे पिंडदान कराने वाले पंडा सहित तीन लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए.सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. इधर बचे तीर्थयात्री को उनके घर भेजने के लिए प्रशासन द्वारा बस की व्यवस्था किया जा रहा था.