नसेज गांव में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

कुदरा थानाक्षेत्र के नसेज गांव में एक 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृत महिला नसेज गांव निवासी पवन पटेल की पत्नी निधु देवी बतायी जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 9:07 PM

भभुआ सदर. कुदरा थानाक्षेत्र के नसेज गांव में एक 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृत महिला नसेज गांव निवासी पवन पटेल की पत्नी निधु देवी बतायी जाती है. महिला की मौत के मामले में परिजनों ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. इधर, घटना की जानकारी पर कुदरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी, जहां से शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भभुआ लेते आयी. सदर अस्पताल में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं, घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे मृत विवाहिता के मामा भभुआ थाना क्षेत्र के दुमदुम गांव निवासी निरंजन सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी भांजी चांद थाना क्षेत्र के बहदुरा गांव निवासी स्वर्गीय बलवंत सिंह की बेटी है. लेकिन, बलवंत सिंह और उनकी पत्नी का देहांत हो जाने की वजह से उनलोगों द्वारा ही वर्ष 2021 में माता मुंडेश्वरी के मंदिर में कुदरा थानाक्षेत्र के नसेज गांव निवासी दिनेश सिंह के बेटे पवन पटेल से विवाह कराया गया था, जिनसे उनका एक दो वर्ष का बेटा भी है. लेकिन, पति और ससुराल के लोग अक्सर उसके साथ मारपीट करते रहते थे और फोन से परिजनों से बात भी नहीं करने देते थे. गुरुवार सुबह उसके सुसराल वालों द्वारा फोन कर बताया गया कि उसकी एक महीना से तबीयत खराब चल रही थी, जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गयी है. मृतका के मामा का आरोप था कि अगर उसकी भांजी की तबीयत खराब थी, तो पहले उनलोगों को सूचना क्यों नहीं दी गयी. उन्होंने उसके सास, ससुर और पति पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है, जिसको लेकर कुदरा थाना में आवेदन दिया गया है और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी है. इस मामले को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि विवाहिता की मौत कैसे हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version