17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंभ से लौट रहे लोगों का ऑटो मोहनिया में दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

कैमूर जिले में मोहनिया में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर मंगलवार की सुबह मुठानी के समीप एक ऑटो चालक ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गयी

मोहनिया. कैमूर जिले में मोहनिया में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर मंगलवार की सुबह मुठानी के समीप एक ऑटो चालक ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में औरंगाबाद के दो और डाल्टेनगंज के एक यानी तीन लोग हैं. सभी लोग महाकुंभ से स्नान कर औरंगाबाद आ रहे थे. दुर्घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं. इधर घटना की सूचना पर पहुंची एनएचएआइ की टीम व पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक की स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर किया गया. मृतकों में औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरवार गांव निवासी अधिवक्ता राजकुमार सिंह, राजकुमार सिंह की बड़ी साली व झारखंड के डाल्टेनगंज निवासी पप्पू सिंह की पत्नी अंजू सिंह व औरंगाबाद जिले के ही जम्होर थाना क्षेत्र के बैदाही गांव निवासी ऑटो चालक दीपक कुमार शामिल हैं. घायलों में मृतक राजकुमार सिंह की बेटी अंजनी कुमारी व पत्नी कंचन सिंह हैं. कंचन सिंह की स्थिति बेहद गंभीर है और उन्हें डॉक्टरों ने रेफर किया है. मोहनिया से ऑटो लेकर निकले थे औरंगाबाद के लिए जानकारी के अनुसार राजकुमार सिंह अपने परिवार के साथ ट्रेन से महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज गये थे. स्नान के बाद ट्रेन से ही मोहनिया पहुंचे और वहां से जान-पहचान का ऑटो लेकर औरंगाबाद के लिए निकले. इसी दौरान मुठानी गांव के पास घटना हो गयी. इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि तीन की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हैं. शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें