23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले मे शांतिपूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपोत्सव का त्योहार

गुरुवार को शुभ मुहूर्त में वैभव सुख-समृद्धि की कामना के साथ महालक्ष्मी व गणपति का पूजन किया गया. पूजा के बाद दीये और आतिशबाजी से शहर का आसमान रोशन हो गया.

भभुआ सदर. झिलमिलाते दीये, जगमगाती रोशनी और चहुंओर उल्लास ही उल्लास…. रोशनी का पर्व दीपोत्सव गुरुवार को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. गुरुवार को शुभ मुहूर्त में वैभव सुख-समृद्धि की कामना के साथ महालक्ष्मी व गणपति का पूजन किया गया. पूजा के बाद दीये और आतिशबाजी से शहर का आसमान रोशन हो गया. गली-मुहल्ले, कॉलोनी से मुख्य सड़क तक दीपावली का जश्न देर रात तक गगनभेदी आतिशबाजी के साथ मनाया गया. दुकानों-संस्थानों में दोपहर में मां की मनुहार की, तो शाम को श्रद्धा पूर्वक पूजा की गयी. दरअसल, महालक्ष्मी पूजन व दीपावली का महापर्व कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या में प्रदोष काल स्थिर लग्न समय में मनाया जाता है. इस दिन लोग धन की देवी महालक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए लक्ष्मी पूजन करते हैं. = फैला उजाला, तो मिटा अंधियारा गुरुवार को शाम होते ही ज्योति के पर्व का उल्लास व उत्साह लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा. लोगों के घरों से लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों तक पर रंग-बिरंगे झालर व मिट्टी के दीये जगमगा उठे. इस दौरान उजियारा फैलते ही चारों ओर अंधियारा मिट गया. यहां एक तरफ लोगों ने मां लक्ष्मी व गणेश की आराधना की, दूसरी तरफ जिला मुख्यालय भभुआ दीपों की रोशनी से जगमग हो उठा. गुरुवार की शाम अंधेरा होते-होते दीपों की रोशनी से ऐसा उजाला छाया रात में शहर से अंधेरे का नामोनिशान मिट गया. सामान्य तौर पर रात के 10 बजते-बजते बंद हो जानेवाले भभुआ बाजार पूरी रात जगमग व चहल-पहल रहा. अधिकतर दुकानें खुली रहीं और पूजा पाठ का कार्यक्रम चलता रहा. शहर के ज्यादातर दुकानों में रात के सात बजे के बाद ही पूजा-अर्चना शुरु हुई, कई दुकानों में पूरी रात मां लक्ष्मी की आराधना की गयी. वहीं, घरों में भी लोग देर रात तक मां लक्ष्मी और गणेश की आराधना करते नजर आये. मां लक्ष्मी सभी के घरों में सुख और समृद्धि लेकर आये, इसके लिए लोगों द्वारा अपने-अपने दरवाजे पर एक से एक आकर्षक रंगोली बनायी गयी थी. वहीं, लोगों ने मंदिरों में भी जाकर दीप जला पूजा-अर्चना की. = सुरक्षा को लेकर पुलिस रही मुस्तैद दीपोत्सव को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा. पर्व की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए दीपावली के दिन सभी चौक चौराहों पर तैनात किये गये थे. जबकि, नगर थाने की पुलिस एसडीपीओ शिवशंकर कुमार और नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में विधि व्यवस्था के लिए लगातार गश्त लगाती रही. = महापुरुषों के स्मारकों पर जलाये गये दीये शहर के एकता चौक पर स्थित महात्मा गांधी के स्मारक हाइस्कूल के गेट पर चंद्रशेखर आजाद के स्मारक, जेपी चौक पर जयप्रकाश नारायण के स्मारक, पटेल चौक पर सरदार बल्लभ भाई पटेल के स्मारक व राजेंद्र सरोवर पर राजेंद्र प्रसाद के स्मारक पर दीपावली की शाम दीये जलाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें