15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिलीवरी ब्वॉय ने लूट की रची झूठी कहानी, खुद फंसा

कैमूर न्यूज : पुलिस ने किया खुलासा, छापेमारी में लैपटॉप व मोबाइल बरामद

कैमूर न्यूज : पुलिस ने किया खुलासा, छापेमारी में लैपटॉप व मोबाइल बरामद

दुर्गावती़

पुलिस ने बुधवार को डिलीवरी ब्वॉय के साथ फर्जी लूटकांड का खुलासा किया है. डिलीवरी ब्वॉय ने स्वयं ही मनगढ़ंत लूट की कहानी बनाकर स्थानीय थाने में एफआइआर दर्ज करायी थी. एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने दुर्गावती थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चांद थाना क्षेत्र के पहरइचा गांव निवासी चंद्रिका पासवान का पुत्र सूरज कुमार पासवान जिले में इ-कार्ट (इंस्टाकार्ट) कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में कार्यरत था. डिलीवरी ब्वॉय ने थाने में एक आवेदन 18 जुलाई 2024 को दिया था. आवेदन में लिखा गया था कि डिलीवरी पैकेट देने के लिए थाना क्षेत्र के जनार्दनपुर उत्तर टोला जा रहा था. जनार्दनपुर पुल के पास तीन लोग दो बाइकों के साथ खड़े थे. वे मुझे रोक कर स्प्रे मारकर मेरा शिपमेंट का बैग लेकर भाग गये. इसके बाद पुलिस छीने गये मोबाइल व लैपटॉप का आइएमइआइ नंबर प्राप्त कर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान में जुट गयी. जांच में पता चला कि वादी के पास से ही लैपटॉप व मोबाइल है. उसे बरामद कर लिया गया. साथ ही वादी से सख्ती के साथ पूछताछ करने पर मामला झूठा पाया गया. वादी को पुलिस को गुमराह करने, झूठा मुकदमा कराने व सामान खुद रखने के जुर्म में दोषी पाया गया. इधर, इस मामले में पुलिस की ओर से अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की छापेमारी में एक लैपटॉप, तीन मोबाइल व एक मोबाइल चार्जर बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें