प्राथमिक विद्यालय के एचएम का डिमोशन

डीएम ने जदूपुर प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 9:11 PM

डीएम ने जदूपुर प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण भभुआ नगर. सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जदूपुर का जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने विद्यालय में कई खामियां मिलने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सीताराम को डिमोशन करते हुए विद्यालय के वरीय शिक्षक को एचएम का प्रभार देने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया. दरअसल, विभागीय आदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जदूपुर का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने छात्रों की उपस्थिति पंजी को चेक किया, तो पाया कि 10:33 बजे तक वर्ग तीन के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजी में हाजिरी दर्ज नहीं की गयी थी. इस पर जिला पदाधिकारी भड़क गये और मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापक को डांट-फटकार लगायी. इस निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने पेयजल व शौचालय का निरीक्षण किया, तो देखा कि शौचालय की स्थिति काफी खराब है. विद्यालय की साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाये जाने एवं प्रधानाध्यापक का कार्यकलाप संतोषजनक नहीं रहने पर जिला पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश दिया कि तत्काल प्रधानाध्यापक सीताराम को पद से हटाते हुए विद्यालय का प्रभार विद्यालय के वरीय शिक्षक को दिया जाये. =बच्चों के बीच बैठकर डीएम ने पढ़ाया ककहरा विद्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी सावन कुमार फर्श पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं. नन्हें-मुन्ने बच्चों के बीच बैठ गये व बच्चों को ककहरा पढ़ना सिखाया. वहीं जिला पदाधिकारी फर्श पर बैठ कर बच्चों के साथ जहां मित्रता की भूमिका में नजर आये, वहीं ब्लैकबोर्ड पर सवाल छात्र से लिखवाते हुए गुरुजी की भूमिका में नजर आये. बता दें कि जिला पदाधिकारी सावन कुमार जिले में पदभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं. जिला पदाधिकारी कभी छात्रों के बीच बैठकर छात्र बन जाते हैं, तो कई विद्यालय में इससे पहले भी गुरुजी की भूमिका में नजर आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version