14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर तैयारी के डीएम की बैठक में पहुंचे डीइओ, जवाब तलब

शनिवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

भभुआ नगर. शनिवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीएम सावन कुमार तल्ख तेवर में दिखे, जहां बगैर संपूर्ण तैयारी के व सारगर्भित प्रतिवेदन के साथ नहीं आने पर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करने का आदेश दिया है. साथ ही कहा है कि जवाब संतोषजनक नहीं देने पर कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा जायेगा. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम अंतर्गत निजी विद्यालयों को दी जा रही अनुदान राशि का ब्यौरा मांगा. साथ ही आदेश दिया गया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम अंतर्गत निजी विद्यालयों को दी जा रही राशि व पूर्व में भी भुगतान की गयी राशि का अनुमंडल स्तर पर टीम बना कर जांच की जायेगी. जांच टीम सभी बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेगी. गौरतलब है कि विभागीय आदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा लगातार विद्यालयों के निरीक्षण के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए अधिकारियों के साथ समय समय पर बैठकें की जाती रही हैं. बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा डीएम को सभी जानकारी उपलब्ध नहीं करना व डीएम के आदेश के बाद भी कार्यों के समय पर निष्पादन नहीं करने के कारण जिला पदाधिकारी बैठक के दौरान काफी असंतुष्ट दिखे. इसे लेकर अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि भविष्य में इस तरह की गलती करने पर कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा जायेगा. = शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी की डीडीसी व डीइओ करेंगे मॉनिटरिंग जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सख्त लहजे में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि उप विकास आयुक्त व जिला शिक्षा पदाधिकारी शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन बनायी जा रही हाजिरी की गहनता पूर्वक जांच करेंगे व ऑनलाइन हाजिरी की लगातार मॉनिटरिंग भी करेंगे. इसके साथ ही कहा है जिला शिक्षा पदाधिकारी व विकास आयुक्त के साथ-साथ सभी शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालयों में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके, इसके लिए लगातार विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे. = इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के अधिकारी प्रत्येक दिन लगायेंगे हाजिरी जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा समग्र शिक्षा अभियान में कार्यरत अस्सिटेंट इंजीनियर व जूनियर इंजीनियर प्रत्येक दिन शाम 5:00 बजे के बाद विद्यालयों के निरीक्षण सहित अन्य कार्यों की सूची तैयार कर डीएम कार्यालय में हाजिरी लगायेंगे. इस दौरान उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अक्षय पांडे, डीपीओ स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता, अभियंता सुरेश कुमार सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें