भभुआ. शुक्रवार को जिला मुख्यालय के लिच्छवी भवन में राष्ट्रीय लोक मोर्चा का सदस्यता महापर्व आयोजित किया गया. इसमें बिहार यात्रा पर निकले राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि विपक्ष को वोट देने के कारण रालोजपा लोकसभा चुनाव में बिहार के सीटों पर हार गयी. हमारे लोगों को लगा कि मैं काराकाट लोकसभा क्षेत्र से हार रहा हूं, ऐसे में हमारे लोगों ने भी विपक्ष में वोट डाल दिया. लेकिन, आगे से हम सबको इससे सबक लेकर चेतना होगा. 2005 के बाद बिहार में विकास की धारा नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बह रही है, जिसका लाभ आज बिहार के हर तबके के लोगों को मिल रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाई, सड़क आदि हर जगह विकास की दीवार दिखाई दे रही है. साथ ही एनडीए हमारे एजेंडा के साथ चल रहा है. शिक्षा में हमारी मांग थी कि सरकारी स्कूलों में योग्य शिक्षक बहाल किये जाये, जिसे एनडीए ने सुना और बीपीएससी के माध्यम से शिक्षकों की बहाली होने लगी. इसी तरह बेरोजगार की श्रृण सीमा बढ़ाने की हमारी मांग भी आज एनडीए गठबंधन की सरकार में प्रधानमंत्री पूरा कर रहे है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बिहार के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव तथा आगामी विधानसभा चुनाव में अपना मुहर एनडीए पर लगाने की अपील की. साथ ही कार्यकर्ताओं को गांवों में जाकर रालोजपा के सदस्यता अभियान को तेज करते हुए अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाने की अपील की. कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन के जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने का काम करें, ताकि एनडीए गठबंधन मजबूत हो. इस मौके पर कई लोगों ने रोलोजपा का सदस्यता भी ग्रहण किया. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष उमाशंक सिंह, रामयश सिंह कुशवाहा, डॉ जंगबहादुर सिंह, केशव मिश्रा, अशोक पासवान, संतोष रावत, वीनित सिंह, पप्पू सिंह व कार्यकर्ता भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है