सावन मास की तीसरी सोमवारी पर शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

सावन महीने की तीसरी सोमवारी पर सुबह से ही हर हर महादेव व बम बम भोले के जयघोष गूंजते रहे. इस दौरान शहर के शिवालयों व सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 9:04 PM

भभुआ सदर. सावन महीने की तीसरी सोमवारी पर सुबह से ही हर हर महादेव व बम बम भोले के जयघोष गूंजते रहे. इस दौरान शहर के शिवालयों व सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गयी. सुबह पांच बजे से मंदिरों में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भीड़ जुटने लगी, जैसे ही तीसरी सोमवारी की सुबह में मंदिरों का कपाट खुला, श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की. शहर के पुलिस लाइन स्थित डाकेश्वर महादेव मंदिर, प्राचीन देवी जी मंदिर, आजाद नगर शिव मंदिर, वार्ड नंबर छह स्थित अस्करण मंदिर, महावीर मंदिर, रामजानकी मंदिर, बुढ़वा महादेव सहित सभी छोटे-बड़े शिवालयों व मंदिरों में श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, भांग, धतूरा, फल फूल चढ़ा कर जलाभिषेक किया. शहर के कई शिवालयों में रूद्राभिषेक भी कराया गया. लोगों का मानना है कि सावन माह में कोई भी व्यक्ति सोमवारी को जलाभिषेक करता है, तो भगवान भोले नाथ उसकी हर मनोकामनाएं पूरी करते हैं. शिवालयों में किसी ने गंगा जल तो किसी ने बेलपत्र, भांग धतूरा, दूध, दही चढ़ा कर जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की. जलाभिषेक व पूजा अर्चना के लिए सुबह से बच्चे, बूढ़े, जवान, महिलाएं व युवतियां सभी के पांव शिवालयों की तरफ बढ़ते चले गये. सुबह से ही मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान महिलाओं व युवतियों ने पूजा-अर्चना के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. शहर के कई मंदिरों में तीसरी सोमवारी को शिव चर्चा का भी आयोजन किया गया. सावन के तीसरे सोमवार पर जगह-जगह स्थित शिव मंदिरों पर भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व विधि व्यवस्था के लिए महिला और पुरुष जवानों की तैनाती की गयी थी. नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस के पदाधिकारी जवान भी शहर भर में गश्त लगाते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version