मुंडेश्वरी : सुबह छह बजे मंगला आरती के बाद श्रद्धालु माता रानी का करेंगे दर्शन

चैत्र नवरात्र से ठीक पहले सोमवार की शाम तक धार्मिक न्यास समिति की देखरेख में माता मुंडेश्वरी धाम पूरी तरह सज-धज कर तैयार हो चुका है. आज नवरात्र के प्रथम तिथि से श्रद्धालुओं द्वारा माता रानी का दर्शन-पूजन करने का सिलसिला आरंभ हो जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 9:49 PM

भगवानपुर. चैत्र नवरात्र से ठीक पहले सोमवार की शाम तक धार्मिक न्यास समिति की देखरेख में माता मुंडेश्वरी धाम पूरी तरह सज-धज कर तैयार हो चुका है. आज नवरात्र के प्रथम तिथि से श्रद्धालुओं द्वारा माता रानी का दर्शन-पूजन करने का सिलसिला आरंभ हो जायेगा, जहां एक तरफ विभिन्न प्रजातियों के मनमोहक व सुगंधित पुष्पों से मंदिर में विराजमान माता आदिशक्ति व चतुर्मुख महामंडलेश्वर महादेव व भगवान श्री गणेश का मंडप सजाने के साथ-साथ देवी मंदिर सहित पूरे परिसर का भव्य सजावट किया गया है. साथ ही साथ धाम से मुंडेश्वरी संग्रहालय, आइबी (अतिथि गृह), यज्ञ मंडप, न्यास समिति के कार्यालय व धर्मशाला को भी अत्याधुनिक लाइट-बत्ती से सजाया गया है. इस संबंध में धाम में चैत्र नवरात्र की तैयारी पूरी होने की पुष्टि करते हुए न्यास समिति के प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि आज मंगलवार को नवरात्र के पहले दिन धार्मिक न्यास के पुजारियों द्वारा नियमित रूप से की जाने वाली मंगला आरती के बाद धाम परिसर में खड़े श्रद्धालु कतारबद्ध होकर प्रवेश द्वार से मंदिर में पहुंचेंगे और दर्शन-पूजन के बाद निकास द्वार से बाहर निकलेंगे. उन्होंने बताया कि हरेक श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन के दौरान न्यास समिति के गाइडलाइंस को फॉलो करना अनिवार्य होगा. प्रबंधक ने बताया कि न्यास समिति के सचिव अशोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार मंगला आरती का समय-सारणी प्रातः 06 से 06:30 तक, मध्याह्न आरती 11.30 से 12 बजे तक व संध्या आरती 06 से 06:30 बजे तक निर्धारित किया गया है. इस क्रम में मध्याह्न आरती के बाद करीब 15 मिनट तक मंदिर का पट बंद किया जायेगा, ताकि माता रानी मुंडेश्वरी थोड़ा आराम कर सकें. वहीं, खबर लिखे जाने तक प्रबंधक ने बताया कि फोन के माध्यम से जानकारी मिली है कि धाम के विधि-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए धार्मिक न्यास परिषद के सचिव अशोक कुमार सिंह उर्फ अशोक दा पहुंचने वाले हैं. संभावना व्यक्त की जा रही है कि सचिव नवरात्र की तैयारी को लेकर न्यास कर्मियों के साथ एक बैठक करेंगे. माता आदिशक्ति धाम में नवरात्र पूजा को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाने के लिए धाम तथा उससे संबंधित विभिन्न स्थलों पर कई विभाग के पदाधिकारी व कर्मी तैनात किये गये है. इनमें धार्मिक न्यास, पुलिस, सिविल प्रशासन व उनके कर्मियों के साथ-साथ स्काउड व गाइड की टीम भी शामिल है. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मौजूदा चैत्र नवरात्र माह में श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला मुख्यालय से करीब पांच पुलिस पदाधिकारियों व 50 से 55 की संख्या में पुलिस बलों की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version