15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन कर मांगे मनोवांछित फल

सभी आशंकाओं को पीछे छोड़ते हुए भभुआ सहित पूरे जिले में दुर्गापूजा यानि विजयादशमी का त्योहार शनिवार को शांतिपूर्वक भाईचारे व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया.

भभुआ सदर. सभी आशंकाओं को पीछे छोड़ते हुए भभुआ सहित पूरे जिले में दुर्गापूजा यानि विजयादशमी का त्योहार शनिवार को शांतिपूर्वक भाईचारे व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. खासकर नवमी व दशमी के दिन दर्जनों स्थानों पर बने पूजा पंडालों में इस बार लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किये व मनोवांछित फल मांगे. शहर के अलावा जिले के दूरदराज के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों से काफी संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष मां के दर्शन को लेकर भभुआ पहुंचे हुए थे. खासकर विजयादशमी के दिन तो शहर में रिकार्ड भीड़ उमड़ी, जिसके चलते प्रशासन को भीड़ को नियंत्रित करने के लियए काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. शनिवार विजयादशमी के दिन तो रात 8 बजे के बाद शहर सहित ग्रामीण इलाकों की भीड़ से शहर जाम हो गया, जो अगले दिन भोर चार बजे तक चलता रहा. इसके पूर्व विधि व्यवस्था को लेकर डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा अपने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ देर रात तक शहर में घूमते रहे. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता और पूजा समिति के वरीय सदस्य भी साथ मौजूद रहे. शहर में चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की नजर भभुआ सदर. दुर्गापूजा के पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर भभुआ के मुख्य मार्गों पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इसको लेकर प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के अलावा जिला पुलिस व नगर थाने के जवान, होमगार्ड, महिला पुलिस व सादे लिबास में भी पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैनी नजर बनाये हुए थे. रात 8 बजे जब भीड़ की तादाद बढ़ने लगी तो प्रशासन ने मोर्चा थामा और भीड़ को नियंत्रित किया. शहर में प्रवेश वाले सभी रास्तों पर पुलिस द्वारा चार और दोपहिया वाहनों को रोका जाता रहा. इस दौरान विभिन्न मुहल्लों व वार्डों के प्रवेश द्वारों पर शांति समिति के सदस्य व स्काउट और गाइड के कार्यकर्ता पुलिस का सहयोग करते रहे. विजयादशमी के दिन शहर में जबरदस्त भीड़ के बीच डीटीओ चंदन चौहान, एसडीएम विजय कुमार, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार, सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय सहित शांति समिति के सदस्यों अजय सिंह, अमजद अली, बिरजू सिंह पटेल आदि द्वारा एकता चौक पर बनाये गये नियंत्रण कक्ष सहित शहर में घूम घूमकर भीड़ को नियंत्रित किया जाता रहा. इनसेट बड़ी देवी जी की निकली भव्य शोभायात्रा भभुआ सदर. विजयादशमी के दिन ही शहर के चमनलाल पोखर स्थित बड़ी देवी जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. नगर पूजा समिति के सदस्यों द्वारा चमनलाल तालाब से निकाली गयी शोभायात्रा शहर के विभिन्न सड़कों से होते हुए अपनी छोटी बहन के यहां देवी मंदिर पहुंची, जहां दोनों बहनों का परंपरा के अनुसार मिलन हुआ. इस दौरान अखाड़े में खिलाड़ियों द्वारा करतब भी दिखाये गये. देवी मंदिर में सदस्यों द्वारा दोनों देवियों का भव्य आरती की गयी. इसके बाद सादगीपूर्ण तरीके से निकला माता की शोभायात्रा पुनः चमनलाल पोखर स्थित अपने स्थान पर वापस लौट गयी. = डीएम व एसपी को चुनरी ओढ़ा कर किया सम्मानित दुर्गा पूजा के नवमी के दिन शहर की विधि व्यवस्था का जायजा लेने निकले डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा को शक्तिनगर नवयुवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा चुनरी ओढ़ा कर और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया. डीएम और एसपी को व्यापार मंडल अध्यक्ष रमजान अंसारी द्वारा सम्मानित किया गया. उन्होंने बेहतर विधि व्यवस्था को लेकर दोनों अधिकारियों को बधाई भी दी. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अजय प्रसाद टनटन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें