छह साल से दिनेश पटना के पाल होटल में कर रहा था वेटर का काम
पटना के पाल होटल में लगी भयानक आग में भभुआ के नखतौल गांव निवासी स्व श्री नारायण सिंह के बेटे 50 वर्षीय दिनेश सिंह की भी जलने से मौत हो गयी है
भभुआ सदर. पटना के पाल होटल में लगी भयानक आग में भभुआ के नखतौल गांव निवासी स्व श्री नारायण सिंह के बेटे 50 वर्षीय दिनेश सिंह की भी जलने से मौत हो गयी है. पता चला है कि दिनेश काफी सालों से पटना में ही रहते थे और पिछले छह साल से पटना के पाल होटल में वेटर का काम कर रहे थे. हादसे के बाद मृतक का शव गुरुवार देर रात उनके गांव नखतौल लाया गया, जहां शव को देख पत्नी धर्मावती देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा. शुक्रवार अहले सुबह तीन बजे मृतक का दाह संस्कार यूपी के जमानियां घाट पर किया गया. मृतक के दो बेटे बड़ा बेटा प्रेमचंद और छोटा दुलारचंद हैं, साथ ही दो बेटियां रितु व गीता हैं, जिनकी शादी वह पहले ही कर चुके हैं. हाल फिलहाल बड़े बेटे की भी उन्होंने शादी कर दी थी. परिजनों के अनुसार, वह पिछले होली के पर्व पर गांव आये थे. यहां परिवार के सभी लोगों ने मिलकर होली मनायी थी और पर्व खत्म होने के बाद वह वापस अपने काम पर लौट गये थे. = ग्राहकों को खाना परोसने के दौरान आये आग की चपेट में हादसे के संबंध में मृतक के बड़े बेटे प्रेमचंद ने बताया कि जब होटल में आग लगी तो उसके पिता उस वक्त होटल में आये ग्राहकों को नाश्ता व खाना परोस रहे थे. इसी दौरान किचन में लगी आग मेन गेट से अंदर आ गयी और देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि मेन गेट से अंदर आती आग की लपटों से बाहर निकल पाना मुश्किल हो गया और सभी लोग भयंकर आग की चपेट में आने लगे. इसमें उसके पिता भी ग्राहकों को बाहर निकालने के क्रम में आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गये और उनकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है