जिला पर्षद को पता तक नहीं और पुसौली में बेच दी गयीं कई दुकानें

कुदरा प्रखंड स्थित पुसौली बाजार के स्टेशन रोड में अवस्थित जिला पर्षद की कई दुकानों को बेच दिया गया है. जबकि, हैरानी की बात यह है की इसकी जानकारी तक जिला पर्षद को नहीं हुई और लोगों द्वारा दुकान खरीदकर अपने मन मुताबिक निर्माण भी करा लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 8:53 PM

पुसौली. कुदरा प्रखंड स्थित पुसौली बाजार के स्टेशन रोड में अवस्थित जिला पर्षद की कई दुकानों को बेच दिया गया है. जबकि, हैरानी की बात यह है की इसकी जानकारी तक जिला पर्षद को नहीं हुई और लोगों द्वारा दुकान खरीदकर अपने मन मुताबिक निर्माण भी करा लिया गया है. मालूम हो कि जिला पर्षद द्वारा आय बढ़ाने के उद्देश्य से पुसौली बाजार के स्टेशन रोड स्थित सड़क की दोनों तरफ दर्जनों दुकानों का निर्माण कराया गया था, जिसका जिला पर्षद द्वारा आवंटन भी कर दिया गया था. लेकिन, अब स्थिति यह है कई दुकानों को आवंटित हुए व्यक्ति द्वारा किराये पर लगा दिया गया, तो कई दुकानों को बजाप्ते स्टाम्प पर लिख कर बेच दिया गया है. लेकिन, इतना सब कुछ होने के बाद जिला पर्षद को इसकी जानकारी तक नहीं हुई है. यहां करीब 25 वर्षों से किराया भी वसूल नहीं किया जा रहा है, जिससे जिला पर्षद को राजस्व की भी क्षति हो रही है. सबसे अहम बात है कि जिला पर्षद द्वारा आज तक अपनी दुकानों का कोई सत्यापन भी नहीं कराया गया है, जहां लोग मनमाने तरीके से निवास बना कर भी रह रहे हैं. गौरतलब है कि पुसौली बाजार में दर्जनों दुकान को आवंटित करने के समय एक प्रोसिडिंग बनायी गयी थी कि जो सरकार के अधीन होगी उसी नियमावली के तहत इस दुकान का संचालन होगा. लेकिन, अब जिनके नाम से जो दुकान आवंटित थी, वह आज के समय में किसी और द्वारा संचालित हो रही है. इसके एवज में नये किरायेदार द्वारा पुराने दुकानदार जिनके नाम दुकान आवंटित किया गया था, उन्हें मुंहमांगी किराया दिया जाता है. # स्टाम्प पर बेच दी गयी जिला पर्षद की दुकान पुसौली बाजार के स्टेशन रोड में स्थित कई दुकानों को स्टांप पेपर पर दूसरे को बिक्री कर दिया गया है. यहांं अब खरीदने वाले लोगों द्वारा जिला पर्षद की दुकान को तोड़कर अपने तरीके से निर्माण भी करा दिया गया है. ऐसे में अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या जिला पर्षद इससे अनजान है या जानबूझ कर सत्यापन करने कोई नहीं जाता है. यहां कई लोग दुकान को किराये पर लेकर या खरीद कर आवासीय आनंद भी उठा रहे हैं. #बोले पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष इस संबंध में पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष सह जिला पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह ने बताया पुसौली स्टेशन रोड स्थित जिला पर्षद की दुकान पर अतिक्रमण किया गया है. इसके साथ ही जो दुकान आवंटन किया गया था, उसमें कई लोग दुकान बेच दिये हैं या तो कई लोग किराये पर लगा दिये हैं. 25 वर्ष से किराया भी जमा नहीं हो रहा है. इसकी शिकायत जिला पर्षद में की गयी है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. # क्या कहते हैं डीडीसी इस संबंध में डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने बताया यह गंभीर विषय है. आवंटित दुकान को किसी को बेचने या किराया पर देने का नियम नहीं है. सभी लोगों का लिस्ट बनाया जा रहा है, जिसका सत्यापन कर आवंटित दुकानों को रद्द किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version