22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच पर बैठक में भड़के जिला पर्षद सदस्य, हंगामा

गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पर्षद की बैठक हंगामेदार रही. बैठक के दौरान सबसे ज्यादा हंगामा भभुआ के जिला पार्षद विकास कुमार उर्फ लल्लू पटेल द्वारा अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी लोकजीत कुमार की जांच पर किया गया

भभुआ कार्यालय. गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पर्षद की बैठक हंगामेदार रही. बैठक के दौरान सबसे ज्यादा हंगामा भभुआ के जिला पार्षद विकास कुमार उर्फ लल्लू पटेल द्वारा अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी लोकजीत कुमार की जांच पर किया गया. बैठक के शुरू में ही जिला पार्षद विकास उर्फ लल्लू पटेल द्वारा इस बात को लेकर हंगामा किया जाने लगा कि उनके योजनाओं को टारगेट कर अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जांच की जाती है. जबकि, जिला पर्षद की अध्यक्ष रिंकी सिंह व अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से बैठक में कहा जा रहा था कि हमें सभी योजनाओं को नियमानुसार जांच करनी है और मैं किसी को टारगेट कर जांच करने नहीं गयी थी, बल्कि मुझे नियमों के मुताबिक जिले में चल रही जिला पर्षद की सभी योजनाओं की जांच कर रिपोर्ट देनी है. इस जांच से जिला पर्षद को कोई लेना देना नहीं है, बल्कि योजनाओं के अनुकूल कार्य कराया जा रहा है कि नहीं, यह जांच में देखा जाता है. अगर मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जाता है. ऐसा विभाग से निर्देश है. इस तरह का आरोप लगाया जाना पूरी तरह से बेबुनियाद और गलत है. इसके बावजूद उक्त मसले को लेकर सदन में विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल द्वारा अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ पक्षपात पूर्ण रवैया का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया गया. बैठक में विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल द्वारा पंचम वित्त आयोग के पैसे से रामगढ़ में मल्टीप्लेक्स बनाये जाने पर भी जमकर हंगामा किया गया. उनका कहना था कि पंचम वित्त आयोग की राशि सभी जिला पर्षद के क्षेत्र में वितरित किया जाना चाहिए था, ताकि सभी जगह पर इसका बराबर वितरण होने से सभी क्षेत्रों का विकास होता. लेकिन सिर्फ एक जगह रामगढ़ में विकास के नाम पर पूरा पैसा वहां खर्च किया कर दिया जाना पूरी तरह से गलत है. इसमें नियमों को तक पर रखकर कार्य किया गया है. जबकि, अध्यक्ष रिंकी रानी सिंह ने कहा हमारा लक्ष्य सभी जगह पर मार्केट कॉम्प्लेक्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाना है, हम जिला पष्र्द की राशि से रामपुर में मार्केट कॉम्प्लेक्स, मोहनिया में जगजीवन हाल की मरम्मत सहित अन्य कई कार्य कर रहे हैं. इस तरह का आरोप पूरी तरह से गलत है, हम जिले के सभी हिस्सों का समान रूप से विकास कर रहे हैं = पीएचइडी के कार्यों को लेकर पार्षदों ने जाता असंतोष बैठक के दौरान पीएचइडी के कार्यों को लेकर लगभग सभी जिला पार्षदों द्वारा असंतोष जताते हुए कार्यपालक पदाधिकारी से शिकायत की गयी. सभी पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि सभी जगह नल जल की स्थिति काफी खराब है और इसे लेकर शिकायत करने प अभियंता सुनने को तैयार नहीं है लोग पानी के लिए परेशान रहते हैं. लेकिन विभाग का इस पर कोई ध्यान नहीं है. इस पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि हर प्रखंड में शिकायत पेटी लगायी जाये. साथ ही धावा दल के नंबर का प्रचार प्रसार हर जगह किया जाये. बैठक में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जन भागीदारी बढ़ाने का निर्णय लेते हुए सभी जिला परिषद सदस्यों ने शपथ भी ली. बैठक में जिला पर्षद अध्यक्ष रिंकी रानी सिंह, पूर्व अध्यक्ष वकील यादव सहित अन्य जिला पार्षद एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें