भभुआ नगर. शहर के लिच्छवी भवन में सोमवार को दो दिवसीय जिलास्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इसका उद्घाटन कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम शंभू नाथ सिंह, मृत्युंजय शर्मा व सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी ओमप्रकाश मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. इस प्रतियोगिता में जिले के 54 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने पार्टिसिपेट किया. प्रतियोगिता के प्रथम दिन संगीत (गायन) संगीत (वादन) व पारंपरिक कहानी वाचन, दृश्य कला में प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें 54 विद्यालयों द्वारा भाग लिया गया. प्रतियोगिता के प्रथम दिन छात्र-छात्राओं की संख्या ज्यादा रहने के कारण देर शाम तक कार्यक्रम चलते रहा. इसके कारण प्रतिभागियों का चयन कर सूची का प्रकाशन नहीं किया गया. आज यानी मंगलवार को चयनित प्रतिभागियों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा. गौरतलब है कि बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा प्रत्येक वर्ष कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. प्रतियोगिता में नौंवी से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं. हालांकि, जिला स्तर पर आयोजित कला उत्सव में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का चयन विद्यालय स्तर पर किया जाता है. विद्यालय स्तर पर चयनित प्रतिभागी जिला स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेते हैं. जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले छात्र-छात्राएं राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे. कार्यक्रम का मंच संचालन कमलेश कुमार, डॉ वंदना द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस दौरान शिक्षक शिवकुमार शुक्ला व अन्य मौजूद थे. पारंपरिक गीतों की छात्रों ने दी प्रस्तुति जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने लोक आस्था का महापर्व छठ व बिहार लोकगीत की भी प्रस्तुति में प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था. जिले के सभी प्रखंडों में स्थित हाईस्कूल के छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लिच्छवी भवन पहुंचे थे. चयन के लिए निर्णायक मंडल का गठन जिला कला उत्सव प्रतियोगिता के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले प्रतिभागियों के चयन के लिए सभी समूह के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया था. 29 अक्तूबर को भी जिला कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है