मुहर्रम जुलूस के दौरान डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

आगामी 17 जुलाई को मनाये जाने वाले मुहर्रम त्योहार जिले में आपसी भाईचारे व सद्भाव के साथ मनाया जाये, इसकी तैयारी के लिए जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में शांति समिति के सदस्यों व जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:01 PM

भभुआ नगर. आगामी 17 जुलाई को मनाये जाने वाले मुहर्रम त्योहार जिले में आपसी भाईचारे व सद्भाव के साथ मनाया जाये, इसकी तैयारी के लिए जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में शांति समिति के सदस्यों व जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. डीएम ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की पूरी तरह से पैनी नजर रहेगी, कोई भी व्यक्ति अगर आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करता है, तो इस पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. बैठक के दौरान समिति के सदस्यों द्वारा मामला लाया गया कि शहर में दो दिन मुहर्रम का जुलूस निकलता है. इस भीषण गर्मी में दो दिनों तक विद्युत सप्लाई बाधित रहने से लोगों को काफी परेशानी होगी, लोगों को परेशानी को देखते हुए जिस क्षेत्र से जुलूस निकल रहा है तो केवल वहां की ही विद्युत सप्लाई बाधित की जाये. इस पर डीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कहा विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ एसडीएम व डीएसपी समन्वय स्थापित कर इस समस्या को लेकर वार्ता करेंगे. साथ ही जिला पदाधिकारी ने कहा कि जुलूस के दौरान पुलिस दंडाधिकारी के साथ विधि व्यवस्था संधारण के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. = मंच पर रहेंगे केवल जिला प्रशासन के ही अधिकारी शांति समिति की बैठक के दौरान सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि मुहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर एकता चौक पर बनाये जाने वाले मंच पर केवल जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे व कोई भी शांति समिति का सदस्य व अन्य व्यक्ति मंच पर मौजूद नहीं रहेगा. इस दौरान एसपी ललित मोहन शर्मा, एसडीएम, डीएसपी सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version