भभुआ नगर. समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में ईद व रामनवमी से संबंधित शांति समिति की बैठक हुई. इसमें ईद व रामनवमी को शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ मनाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी व शांति समिति के सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा की गयी. डीएम व एसपी ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को जहां मुस्तैद रहने का निर्देश दिया. वहीं, शांति समिति के सदस्यों से शांति व्यवस्था बनाये रखने, सहयोग करने व लोगों से शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील की गयी. इस दरम्यान सफाई से लेकर विधि व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य व्यवस्था पर चर्चा हुई. इसकी समुचित व्यवस्था करने का विभाग को डीएम द्वारा निर्देश दिया गया. बैठक में रामनवमी जुलूस में डीजे बजाने के मसले पर डीएम व एसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि नियमों के अनुसार डीजे के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. इसे लेकर डीजे एक्ट के तहत जो दिशा निर्देश है उसका सख्ती से पालन किया जायेगा. डीएम व एसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि शांति व सद्भाव के साथ सभी लोग मिलजुल कर ईद व रामनवमी का त्योहार मनाएं. शांति समिति के सदस्य भाईचारे व सद्भाव के साथ त्योहारों को मनाने में अपना सहयोग दें.
रामनवमी जुलूस में डीजे पर पूरी तरह से रहेगा प्रतिबंधित
समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में ईद व रामनवमी से संबंधित शांति समिति की बैठक हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement