नुआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, मिली गड़बड़ी

गुरुवार की दोपहर डीएम सावन कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नुआंव का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने साफ सफाई को लेकर जून माह के भुगतान में 60% राशि व प्रसव के दौरान अस्पताल पहुंचने वाली महिला मरीजों को भोजन नहीं मिलने को लेकर जून माह के भुगतान की 50 प्रतिशत राशि की कटौती करने का निर्देश जारी किया गया है

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 9:03 PM

नुआंव. गुरुवार की दोपहर डीएम सावन कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नुआंव का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने साफ सफाई को लेकर जून माह के भुगतान में 60% राशि व प्रसव के दौरान अस्पताल पहुंचने वाली महिला मरीजों को भोजन नहीं मिलने को लेकर जून माह के भुगतान की 50 प्रतिशत राशि की कटौती करने का निर्देश जारी किया गया है. जबकि, दोनों मामले में घोर लापरवाही लेकिर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अकाउंटेंट से दोनों कंपनियों के रुपये के भुगतान करने को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. दरअसल, गुरुवार की दोपहर 11:30 बजे डीएम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते ही पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. जांच के दौरान अस्पताल परिसर में यहां वहां गंदगी देख डीएम ने कर्मियों को फटकार लगायी. वहीं, जांच के क्रम में डीएम ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना अंतर्गत अस्पताल पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान मिलने वाले पोष्टिक आहार की जानकारी लेने के लिए एक माह के भीतर अस्पताल पहुंची मरीजों की लिस्ट देखते हुए अपने एक कर्मी से मरीज के मोबाइल पर फोन करवाते हुए भोजन के बारे में पूछवाया गया, तो महिला द्वारा भोजन नहीं मिलने की बात बतायी गयी. जांच के क्रम में अस्पताल पहुंची एएनएम से बारी बारी से उनकी प्रगति रिपोर्ट देखते हुए कई दिशा निर्देश दिये. जननी बाल सुरक्षा योजना की जांच के क्रम में लगभग तीन लाभुकों का अनुदान राशि भुगतान हेतु लंबित पाया गया, जिस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा आवंटन की अनुपलब्धता के कारण भुगतान लंबित है. अगुणवत्तापूर्ण सफाई व ससमय भोजन इत्यादि की आपूर्ति नहीं करने के बाद भी संबंधित एजेंसियों को शत प्रतिशत भुगतान करने हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व एकाउंटेंट से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. वहीं, डीएम द्वारा अस्पताल के पास करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में विलंब को लेकर उक्त कंपनी के पदाधिकारियों से बात करते हुए निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राम कृष्ण सिंह, हेल्थ मैनेजर जय प्रकाश सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version