डीएम ने पांच कर्मचारियों को किया इधर से उधर

कार्य हित व प्रशासनिक दृष्टिकोण को देखते हुए डीएम सावन कुमार ने विभिन्न कार्यालय में कार्यरत पांच कर्मियों का तबादला करते हुए इधर से उधर किया है. इसके साथ ही दो कर्मियों को अतिरिक्त प्रभार दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 8:54 PM

भभुआ नगर. कार्य हित व प्रशासनिक दृष्टिकोण को देखते हुए डीएम सावन कुमार ने विभिन्न कार्यालय में कार्यरत पांच कर्मियों का तबादला करते हुए इधर से उधर किया है. इसके साथ ही दो कर्मियों को अतिरिक्त प्रभार दिया है. तबादला होने वाले सभी कर्मी कल यानी 26 सितंबर से नवपदस्थापन कार्यालय में योगदान करेंगे. इधर, जिला पदाधिकारी ने पांच कर्मियों का तबादला करते हुए आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि कार्यहित व प्रशासनिक दृष्टिकोण को देखते हुए पांच कर्मियों को अगले आदेश तक नवस्थापन कार्यालय में स्थानांतरित किया जा रहा है. साथ ही जारी आदेश में कहा गया है कि तबादला होने वाले सभी कमी 26 सितंबर तक संपूर्ण प्रभार प्रधान लिपिक को देकर नवपदस्थापन कार्यालय में योगदान करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही कहा गया है कि प्रधान लिपिक द्वारा विरमित नहीं किये जाने के बाद भी 26 सितंबर को स्वत: विरमित हो जायेंगे व स्वत: विरमित कर्मी हर हाल में 27 सितंबर से नवपदस्थापन कार्यालय में योगदान करना सुनिश्चित करेंगे. प्रेमचंद राम लिपिक राजस्व शाखा व राहुल कुमार लिपिक जिला विकास शाखा को अपने कार्यों के अतिरिक्त अभिलेखागार भभुआ में प्रतिनियुक्ति किया गया है. = इन कर्मियों का किया गया तबादला नाम वर्तमान नव वर्तमान पदस्थापन अशोक कुमार सिंह प्रधान लिपिक प्रखंड कार्यालय चांद अंचल कार्यालय भभुआ अमरजीत कुमार अंचल कार्यालय भभुआ प्रखंड कार्यालय चांद संतोष कुमार सिंह डीआरडीए भभुआ डीआरडीए रामगढ़ दिनेश कुमार, अनुमंडल कार्यालय भभुआ प्रखंड कार्यालय नुआव रामाशीष सिंह प्रधान लिपिक, प्रखंड कार्यालय नुआंव अनुमंडल कार्यालय भभुआ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version