10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के संभावित आगमन को लेकर डीएम-एसपी ने लिया जायजा

सितंबर माह के पहले सप्ताह में प्रखंड के तियरा पंप कैनाल व चंदेश पंचायत सरकार भवन पर होने वाली संभावित सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर शनिवार की दोपहर डीएम सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा दोनों जगहों पर स्थल निरीक्षण किया गया.

नुआंव. सितंबर माह के पहले सप्ताह में प्रखंड के तियरा पंप कैनाल व चंदेश पंचायत सरकार भवन पर होने वाली संभावित सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर शनिवार की दोपहर डीएम सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा दोनों जगहों पर स्थल निरीक्षण किया गया. इस दौरान पदाधिकारियों का काफिला सबसे पहले तियरा पंप कैनाल पहुंचा. कैनाल पहुंचे डीएम व एसपी द्वारा होने वाले कार्यक्रम को लेकर स्थल का जायजा लेते हुए कैनाल से किसानों के खेतों को मिलने वाले पानी को लेकर पंप सहित आसपास के स्थल का भी जायजा लिया गया. इस दौरान कैनाल के पास हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होने को लेकर पदाधिकारियों की सहमति नहीं बनती देखी गयी. पदाधिकारी का काफिला तियरा से गारा चौबे नहर पथ के रास्ते महज 17 मिनट में चंदेश पंचायत सरकार भवन पहुंचा, जहां पंचायत के मुखिया जयप्रकाश राय द्वारा जिले से आये सभी वरीय पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए स्थल का जायजा करवाया. इस दौरान डीएम व एसपी द्वारा सरकार भवन के उत्तर खेल मैदान के एक साइड में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग, एक तरफ सीएम की सभा के लिए मंच बनाने व हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीएम को सरोवर के पश्चिमी भिंड के रास्ते से सरकार भवन के अतिथि गृह में लाने व उनके फ्रेश होने के बाद इसी रास्ते से उन्हें मंच तक ले जाने का खाका खींचा गया. डीएम-एसपी द्वारा काफिले के सभी पदाधिकारियों को सरकार भवन पर रोकते हुए पंचायत के मुखिया के साथ सरकार भवन से सटे पशु अस्पताल, ग्राम पंचायत भवन के साथ चंदेश गांव की मुख्य सड़क से पैदल चलते हुए गांव का अवलोकन किया गया. इस दौरान गांव में पीएचइडी द्वारा बंद नल जल को तत्काल चालू करने सहित सरोवर के पूर्वी किनारे पेवर ब्लॉक सिमेंटेड ईंट व पंचायत सरकार भवन को पूर्णतः रंगरोगन करके सुसज्जित करने के निर्देश दिये गये. मौके पर डीएसपी दिलीप कुमार, एसडीएम राकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद, रौशन कुमार, सुजीत कुमार, बीपीआरओ अरुणेश कुमार, टिंकू राय, राम सहाय राम सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें