पियक्कड़ लिपिक सहित दो लिपिकों को डीएम ने किया निलंबित
जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा गुरुवार को कुदरा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में शराब पीकर आने वाले अनुपस्थित लिपिक सहित एक अन्य अनुपस्थित लिपिक को निलंबन कर दिया गया है.
भभुआ. जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा गुरुवार को कुदरा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में शराब पीकर आने वाले अनुपस्थित लिपिक सहित एक अन्य अनुपस्थित लिपिक को निलंबन कर दिया गया है. दोनों लिपिकों के अनुपस्थित रहने के साथ अंचलाधिकारी कुदरा द्वारा दोनों लिपिकों पर गंभीर आरोप भी लगाये गये. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जिलाधिकारी द्वारा कुदरा अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान लिपिक विजय कुमार और कृष्णा दूबे अनुपस्थित पाये गये. डीएम द्वारा पूछे जाने पर इनका अवकाश संबंधित कोई आवेदन भी प्रधान लिपिक द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विजय कुमार लिपिक के पास आरक्षित संचिका की धानमुनी देवी, रामेश्वर पासवान, अनिल मल्लाह तथा विकास रंजन द्वारा पारिवारिक सदस्यता को लेकर दिये गये आवेदन दो सप्ताह से लंबित चल रहे हैं. प्रमाण पत्र बनाने के लिए विजय कुमार द्वारा कोई अग्रेतर कार्रवाई नहीं की गयी है. इसके बाद विजय कुमार को जिलाधिकारी द्वारा निलंबित करने का निर्देश दिया गया. इसी तरह अनुपस्थित पाये गये लिपिक कृष्णा दूबे को भी कार्यालय से बार-बार अनुपस्थित रहने को लेकर डीएम ने निलंबित किये जाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद डीएम ने अंचलाधिकारी कुदरा को भू राजस्व के मामले में ढिलाई नहीं बरतने के साथ दाखिल खारिज, परिमार्जन आदि ससमय निबटाने का निर्देश दिया गया. इधर, आइपीआरडी द्वारा जारी निरीक्षण रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि निरीक्षण के क्रम में अंचलाधिकारी कुदरा ने डीएम को बताया कि विजय कुमार शराब आदि का प्रयोग कर कार्यालय आते हैं, जो सरकारी सेवक के आचरण के विरुद्ध है. इसी तरह अंचलाधिकारी कुदरा द्वारा लिपिक कृष्णा दूबे के बारे में भी डीएम को बताया गया कि कृष्णा दूबे मोहनिया प्रखंड के सरकारी आवास में रहते हैं. बावजूद इसके वे एचआरए की पूरी निकासी कर लेते हैं. यही नहीं नजारत के प्रभाव से हटाये जाने के बाद भी वे नजारत का प्रभार अपने प्रतिस्थापित को नहीं दे रहे हैं. साथ ही कोई न कोई बहाना बनाकर कार्यालय भी नहीं आते हैं. इधर, अंचलाधिकारी द्वारा इन लिपिकों के बारे में दिये गये जानकारी तथा अनुपस्थित रहने को लेकर डीएम द्वारा इन दोनों लिपिकों को निलंबित कर दिया गया है. इन्सेट कर्मियों के खिलाफ सीओ के पास लगातार पहुंच रही थी शिकायत कुदरा. गुरुवार को जिलाधिकारी द्वारा निलंबित किये गये कुदरा अंचल के कार्यालय लिपिक विजय कुमार और कृष्णा दूबे के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत अंचलाधिकारी कुदरा के पास भी कई माह से की जा रही थी. अंचल कार्यालय आने वाले ग्रामीणों का कहना था कि अंचल में आने पर ये कर्मी नहीं मिलते हैं और मिलते भी हैं तो काम को लेकर टाल मटोल करते रहते हैं. इसके कारण बार बार अंचल कार्यालय आना पड़ रहा है. इधर, दोनों अंचल कर्मियों पर लगातार ड्यूटी से गायब रहने व ड्यूटी में हाजिरी लगाकर कार्यालय से बाहर चले जाने व जानता के कार्य को टाल मटोल करते हुए महीनों से लटकाये रखने की शिकायत जानता द्वारा की जा रही थी. इसके बाद जनता की शिकायत पर सीओ अंकिता सिंह द्वारा एक कर्मी को प्रभार से भी हटाया गया व दूसरे कर्मी को प्रभार देने का निर्देश दिया गया. लेकिन, सीओ के निर्देश के बाद भी उक्त कर्मी द्वारा प्रभार नहीं दिया गया. अंचल कर्मी द्वारा सीओ के निर्देश की अवहेलना सहित जनता के कार्य में लापरवाही की शिकायत को अंचलाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से भी अवगत कराया गया था. इधर, सीओ ने बताया कि जनता के कार्य के लिण् अंचल कार्यालय को अतिरिक्त कर्मियों की आवश्यकता है. जिलाधिकारी महोदय से आग्रह है कि कुदरा अंचल में खाली पड़े कर्मियों के पद को अविलंब भरने की कृपा करें, ताकि जनता के कार्य को ससमय पूरा किया जायं. इन्सेट पहले भी गिरफ्तार हुआ था एक पियक्कड़ कर्मी कुदरा. सरकार के शराबबंदी कानून कितना असर आम जन से लेकर सरकारी हुक्मरानों पर है. इसका अंदाजा गुरुवार को जिलाधिकारी द्वारा पियक्कड़ कर्मी के खिलाफ किये गये निलंबन के कार्रवाई के बाद लगाया जा सकता है. आम जन तो आम जन है यहां सरकारी नुमाइंदे भी शराबबंदी के सरकारी कानून को तोड़ने में किसी से पीछे नहीं है. वहीं, एक माह पूर्व अंचल कार्यालय का एक कर्मी शराब के नशे में कार्य करते हुए गिरफ्तार किया गया था. उसे शराब पीकर कार्य करने के आरोप में निलंबित किया गया था. इससे अब तक अंचल कार्यालय से तीन कर्मी निलंबित किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है