इमरजेंसी में डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी मिले अनुपस्थित
कैमूर न्यूज : आरडीडी ने सदर अस्पताल की जांच के बाद दिये कई आवश्यक निर्देश
कैमूर न्यूज : आरडीडी ने सदर अस्पताल की जांच के बाद दिये कई आवश्यक निर्देश
भभुआ ग्रामीण.
बुधवार को सदर अस्पताल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की क्षेत्रिय उप निदेशक डाॅ सैदा खातून उस्मानी ने अस्पताल के सभी विभागों की जांच कर सीएस को कई आवश्यक निर्देश दिये. आरडीडी ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी, आओपीडी, एसएनसीयू समेत अन्य विभागाें की स्थल जांच कर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिये. आरडीडी के इमरजेंसी में जांच के दौरान चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित पाये गये. उनके द्वारा 33 मरीजों को मेडिकल जांच के बाद दवा लिखी गयी थी, जबकि इमरजेंसी स्थित ड्रेसिंग रूम में स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से मरीजाें के ड्रेसिंग कार्य को भी देखा.वहीं, ओपीडी स्थित दवा काउंटर की जांच के दौरान फार्मासिस्ट सुरेश प्रसाद यादव ने आरडीडी को बताया कि काउंटर पर 165 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं, जिसे ऑनलाइन की गयी है. साथ ही आरडीडी ने प्रसव के लिए आयी महिलाओं से बात कर उनको स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली. आरडीडी ने फिजियोथेरेपी केंद्र, एआरवी केंद्र, टीकाकरण केंद्र समेत अन्य विभागों की जांच कर सीएस और डीएस को कई आवश्यक निर्देश दिये.
चिकित्सकीय व्यवस्था को सराहा
एसएनसीयू की जांच के दौरान बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ त्रिभुवन नारायण ने आरडीडी को बताया कि फिलहाल 25 नवजात का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. डाॅक्टर ने भर्ती बच्चों को भी आरडीडी को दिखाया. आरडीडी ने जांच के बाद सदर अस्पताल में चिकित्सकीय व्यवस्था अच्छी बतायी. साथ ही निर्देश दिया कि सदर अस्पताल के चौथ तल्ले पर तत्काल पेयजल के लिए आरओ की व्यवस्था की जाये. आरडीडी के निर्देश पर सीएस डॉ चंदेश्वरी रजक ने अस्पताल प्रबंधक शैलेंद्र कुमार को आरओ तत्काल लगाने का निर्देश जारी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है