16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दामोदरपुर गांव में दर्जनों लोग डायरिया की चपेट में, पांच गंभीर

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़कागांव पंचायत के दामोदरपुर गांव में दर्जनों लोगों के डायरिया की चपेट में आने का मामला रविवार की रात में प्रकाश में आया.

रामपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़कागांव पंचायत के दामोदरपुर गांव में दर्जनों लोगों के डायरिया की चपेट में आने का मामला रविवार की रात में प्रकाश में आया. इसे लेकर ग्रामीणों व विकास मित्र द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रात के नौ बजे सूचना दी गयी. सूचना पाते ही तत्काल प्रभारी डॉ रमेश कुमार टीम के साथ उक्त गांव में पहुंचकर बारी-बारी से सभी डायरिया पीड़ित परिवारों के घर-घर जाकर इलाज किया. इसके साथ ही जो लोग उल्टी व दस्त करते-करते काफी बीमार हो चुके थे, उनको सीएचसी में एंबुलेंस से लाकर इलाज शुरु किया गया, जिसमें पांच महिला व एक पुरुष शामिल हैं. शेष लोगों को इलाज करने के बाद गांव में ही एनटी डायरिया किट दिया गया. सीएचसी में आये सभी आधा दर्जन डायरिया पीड़ित रात में इलाज के बाद सोमवार की सुबह तक सभी लोग खतरे से बाहर बताये जाते हैं. वहीं, सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार ने बताया कि रात के नौ बजे सूचना मिली थी कि उक्त गांव में दर्जनों लोग डायरिया से पीड़ित हो गये हैं, जिसे लेकर तत्काल गांव में जाकर लोगो की जांच-पड़ताल कर इलाज किया गया, साथ ही जो लोग सीरियस थे, उनका हॉस्पिटल लाकर इलाज किया गया. यह भी बताया कि दामोदरपुर गांव में सोमवार को भी टीम भेजी गयी है, साथ ही टीम द्वारा पूरे गांव में ब्लिचिंग पाउडर आदि का छिड़काव कराया जा रहा है और जरूरतमंद लोगों के बीच एनटी डायरिया किट का भी वितरण किया जा रहा है. टीम के साथ मौके पर डॉ के साथ एएनएम सविता कुमारी व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें