डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने की सरैयां विद्यालय में मारपीट मामले की जांच

बीते मंगलवार को छठवीं घंटी के वर्ग संचालन के दौरान सरैयां गांव के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के बरामदे में बीपीएससी शिक्षकों के साथ हुई मारपीट की घटना की गुरुवार की दोपहर डीपीओ (जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यम शिक्षा) अक्षय पांडेय ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रेम शंकर झा को साथ जांच की

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 8:58 PM

भगवानपुर. बीते मंगलवार को छठवीं घंटी के वर्ग संचालन के दौरान सरैयां गांव के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के बरामदे में बीपीएससी शिक्षकों के साथ हुई मारपीट की घटना की गुरुवार की दोपहर डीपीओ (जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यम शिक्षा) अक्षय पांडेय ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रेम शंकर झा को साथ जांच की. इस दौरान उनके द्वारा घटना के वक्त उपस्थित चश्मदीदों से पूछताछ भी की गयी. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा द्वारा जहां एक तरफ मारपीट की इस घटना में घायल शिक्षकों से मामले की जानकारी ली गयी, वहीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से भी इस घटना से संबंधित पूछताछ की गयी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा द्वारा छात्र-छात्राओं से की जा रही पूछताछ की प्रक्रिया को मोबाइल के वीडियो कैमरे में कैद किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं से पूछताछ के दौरान इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने वाले कुछेक बदमाशों के शराब के नशे में धुत होने की भी बात सामने आयी. वहीं, डीपीओ द्वारा जांच करने के क्रम में थाने की पुलिस की ओर से सब इंस्पेक्टर दिवाकर गिरी भी दलबल के साथ विद्यालय में पहुंचे थे, उनके द्वारा भी बीपीएससी की शिक्षिकाओं का इस घटना के संदर्भ में बयान नोट करने के साथ विद्यालय कैंपस की चौहद्दी भी जांच पुस्तिका में दर्ज की गयी. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष उमेश दुबे उर्फ मंटू दूबे तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य अशोक सिंह के साथ अभिभावक के रूप में कमलेश सिंह (ग्रामीण चिकित्सक)व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे, जिन सभी द्वारा इस घटना को लेकर काफी रोष प्रकट किया तथा पुलिस प्रशासन व शिक्षा विभाग प्रशासन से इस घटना में दोषियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायिक प्रशासन द्वारा दंड दिलाने की मांग की गयी. – बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने की घटना की घोर निंदा वहीं, डीपीओ द्वारा इस घटना को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच के दौरान बिहार माध्यमिक शिक्षा संघ की जिला इकाई भी मौके पर पहुंची थी, जिसके जिलाध्यक्ष रामाशीष सिंह व सचिव पंकज सिंह व राज्य कार्य समिति सदस्य उपेंद्र पांडेय द्वारा भी इस घटना की जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं से ली गयी. इस दौरान बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने इस घटना की घोर निंदा की. – कहते हैं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी असामाजिक तत्वों द्वारा बीपीएससी शिक्षकों के साथ की गयी इस दुस्साहसिक वारदात की जांच के बारे में पूछने पर अक्षय पांडेय (जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा) ने बताया कि घटना से संबंधित तमाम बिंदुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल तथा पूछताछ की गयी है. जांच रिपोर्ट तैयार कर जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा जायेगा. – शिक्षकों के साथ मारपीट मामले में एक आरोपित गिरफ्तार उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सरैयां के बीपीएससी शिक्षकों के साथ मारपीट के मामले में थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अनुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार की रात एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. थानेदार ने बताया कि इस घटना को लेकर बुधवार की शाम विद्यालय प्रधानाध्यापक नगीना सिंह के नेतृत्व में इस घटना के पीड़ित शिक्षकों ने पुलिस को आवेदन दिया था, जिसमें करीब आधा दर्जन नामजद व करीब इतने ही अज्ञात पर विद्यालय में घुसकर मारपीट करने तथा कुर्सियों को तोड़ने का आरोपित लगाया गया था. इसके आलोक में पुलिस ने सरैयां गांव निवासी एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जो नाबालिग है. उसे पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है. शेष आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि किसी शिक्षक द्वारा चोरी-चुपके बनाये गये इस घटना का वीडियो दूर-दूर तक वायरल हो चुका है, जिसमें आरोपितों द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर कुर्सियों से शिक्षकों पर हमला करते देखा जा सकता है. हालांकि, ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version