19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के चहेते विधायकों में शामिल थे डाॅ प्रमोद : मंत्री

मंगलवार की रात हार्ट अटैक से भभुआ के पूर्व विधायक डाॅ प्रमोद कुमार सिंह के निधन पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय के कन्नीराम धर्मशाला परिसर में सर्वदलीय शोकसभा का आयोजन किया गया.

भभुआ. मंगलवार की रात हार्ट अटैक से भभुआ के पूर्व विधायक डाॅ प्रमोद कुमार सिंह के निधन पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय के कन्नीराम धर्मशाला परिसर में सर्वदलीय शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें शामिल विभिन्न दलों के नेताओं द्वारा उनके तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह चैनपुर विधायक मो जमा खां ने कहा कि भभुआ के ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के चहेते विधायकों में डाॅ प्रमोद कुमार सिंह शामिल थे. उनके सरल और मृदुल स्वभाव के कारण सभी लोग उन्हें पसंद करते थे. आज हमारे बीच उनके नहीं होने की कमी हम सब के लिए बहुत दुखदायी है. उन्होंने कहा आज वे भले नहीं रहे, लेकिन उनके परिवार को किसी भी तरह की जरूरत होगी तो मैं हमेशा खड़ा मिलूंगा. इसी तरह अन्य वक्ताओं ने भी सर्वदलीय सभा में अपने अपने विचार रखते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने के साथ इस दुख के घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही. सर्वदलीय शोकसभा में अध्यक्षता कर रहे राजद के जिलाध्यक्ष अकलू राम, संचालन कर रहे जदयू के जिलाध्यक्ष अनिल कुशवाहा, विधायक अशोक सिंह, विधायक भरत बिंद, पूर्व विधायक रिकीं रानी पांडेय, माले के पूर्व विधायक मनोज मंजिल, जिला पर्षद सदस्य लल्लू पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष जदयू चंद्रप्रकाश आर्य, रामयश सिंह कुशवाहा, व्यवस्थापक अजय कुमार सिंह, मनीष कुमार, चंद्रभान पटेल, सीता सिंह मौजूद थे. इधर, जय जनता पार्टी के कार्यालय पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिशुपाल सिंह की अध्यक्षता में पूर्व विधायक के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष डाॅ दिनेश कुशवाहा ने कहा कि वे समाजवादी विचारधारा के पोषक थे.इस दौरान आजाद हिंद न्याय फौज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद बिंद ने कहा कि गरीबों का शुभचिंतक और एक ईमानदार नेता हमलोगों के बीच नहीं रहा. सभा में आलम अंसारी, संजय बिंद, अंतु शर्मा, नरेंद्र सिंह, राजू कुशवाहा, ओमप्रकाश शर्मा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें