ऑटो पलटने से चालक की मौत, मां जख्मी
शुक्रवार देर शाम चैनपुर पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार को बचाने में ऑटो पलट गया. हादसे में ऑटो का चालक बुरी तरह घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी
भभुआ सदर. शुक्रवार देर शाम चैनपुर पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार को बचाने में ऑटो पलट गया. हादसे में ऑटो का चालक बुरी तरह घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मृत ऑटो चालक सोनहन थाना क्षेत्र के भोखरा गांव निवासी श्याम नंदन राय का 45 वर्षीय बेटा पिंटू राय बताया जाता है. हादसे में ऑटो चालक की मां इमामी कुंवर भी जख्मी है, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव में भगवान शंकर की मूर्ति स्थापित किया जाना था. इसको लेकर ऑटो चालक अपनी मां, बहन सहित अन्य परिवार को लेकर मूर्ति खरीदने चंदौली गया हुआ था. देर शाम सभी मूर्ति खरीद कर वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान चैनपुर पेट्रोल पंप के समीप अचानक सामने आये एक बाइक सवार को बचाने में ऑटो पलट गया. ऑटो के पलटने से चालक सहित उसकी मां बुरी तरह से घायल हो गयी. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी से सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के क्रम में चालक की मौत हो गयी. पता चला है कि मृत ऑटो चालक एक पैर से दिव्यांग था. चार वर्ष पहले उसके बड़े भाई मनोज राय की भी बीमारी से मौत हो गयी थी, तब से वह अपनी मां, भौजाई सहित बड़े भाई के बच्चों का भी पालन पोषण कर रहा था. इधर, सदर अस्पताल में मृत घोषित किये जाने के बाद मृतक की बहन सहित परिजन अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात गार्डों से उलझ गयी और उन्हें भला बुरा कहने लगी. हालांकि, मौके पर मौजूद रहे लोगों द्वारा महिलाओं को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया. सूचना पर सदर थाने की पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची, जहां पुलिस द्वारा पंचनामा कर शव के पोस्टमार्टम कराया जा रहा था.