18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के केबिन से चालक का शव बरामद

दुखद.....देवकली गांव के समीप एनएच दो के किनारे की घटना

दुखद…..देवकली गांव के समीप एनएच दो के किनारे की घटना मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के देवकली गांव के समीप एनएच दो के किनारे एक चालक का शव ट्रक के केबिन से पुलिस ने बरामद किया है. उसे कब्जे में कर अनुमंडलीय अस्पताल में रखा गया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृत चालक हरियाणा के पनवार गांव निवासी 65 वर्षीय नेहाल सिंह बताया जाता है. सहचालक करण सिंह ने बताया कि हम लोग ओड़िसा से ट्रक में लकड़ी लोड कर हरियाणा जा रहे थे, तभी मंगलवार की रात 11:00 बजे को देवकली गांव के पास एक लाइन होटल पर खाना खाने के लिए ट्रक को रोका. मैं ट्रक का चक्का देखने चला गया. जब चक्का देखकर आया, तो चालक केबिन में थे. उन्हें आवाज देकर नीचे आने के लिए कहा, तो वह नहीं आ रहे थे. जब केबिन में जाकर देखा, तो चालक कुछ नहीं बोल रहा था. इसी तरह सोया रहा, तो मैंने स्थानीय होटल वाले को बताया. इसकी पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर चालक मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया. मालिक आ रहे हैं. फोन से सूचना दी गयी है. इस संबंध में एसआइ राजू कुमार ने बताया कि एक ट्रक चालक का शव उसके केबिन से बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत कैसे हुई है, यह स्पष्ट हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें