23 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पर्षद की सुस्ती से शहर में इस बार अंधेरे में मनेगा दशहरा का त्योहार

नगर पर्षद की कार्यशैली से इस बार भभुआ शहर में दुर्गापूजा का त्योहार अंधेरे में मनाना पड़ सकता हैं. कुव्यवस्था के चलते शहर के अधिकतर वार्डों सहित मुख्य सड़क मार्ग एकता चौक से कचहरी रोड होते हुए जय प्रकाश चौक तक लगी अधिकतर स्ट्रीट लाइट खराब है

भभुआ सदर. नगर पर्षद की कार्यशैली से इस बार भभुआ शहर में दुर्गापूजा का त्योहार अंधेरे में मनाना पड़ सकता हैं. कुव्यवस्था के चलते शहर के अधिकतर वार्डों सहित मुख्य सड़क मार्ग एकता चौक से कचहरी रोड होते हुए जय प्रकाश चौक तक लगी अधिकतर स्ट्रीट लाइट खराब है. इसके चलते शाम ढलते ही इन सड़कों पर अंधेरा छा जा रहा हैं. लेकिन, दुर्गापूजा के बड़े त्योहार सामने होने के बावजूद भभुआ शहर की सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत को लेकर नगर प्रशासन अभी तक गंभीर नहीं दिख रहा है. शहर में कचहरी रोड के सदर अस्पताल से लेकर जय प्रकाश चौक तक सहित कई इलाके ऐसे हैं, जहांं दर्जनों स्ट्रीट लाइट खराब होने के बाद से दोबारा ठीक ही नहीं हो पायी, तो कई स्ट्रीट लाइट्स को खराब हुए तीन से ज्यादा महीने बीत चुके हैैं. स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन नगर पर्षद की ओर से समस्या का हल नहीं निकाला जा सका. इधर, दुर्गापूजा का त्योहार भी सिर पर आ गया है. लेकिन नगर पर्षद के अधिकारी और जनप्रतिनिधि चैन की नींद सो रहे हैं. दरअसल, शहर में प्रकाश की व्यवस्था करनेवाली एजेंसी इइसीएल की मनमानी पर नगर विकास विभाग द्वारा उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है. ब्लैक लिस्टेड कर दिये जाने के चलते एजेंसी ने भभुआ नगर पर्षद क्षेत्र में लगी स्ट्रीट लाइट की देखरेख और मरम्मत करने से अपने हाथ खड़े कर लिये है. यानी भभुआ शहर की स्ट्रीट लाइट फिलहाल भगवान भरोसे हो चुकी है. उदाहरण के तौर पर पिछले डेढ़ महीने से शहर के लगभग एक हजार स्ट्रीट लाइट खराब या बंद है, लेकिन ना तो उनकी मरम्मत हो पा रही है और ना ही वैसे खराब स्ट्रीट लाइटों को बदला ही जा रहा है. =कहीं बंद, तो कहीं खंभे व लाइट ही कर दिये गये गायब गौरतलब है कि नगर पर्षद की ओर से शहर की प्रमुख सड़कों पर स्ट्रीट पोल के साथ 289 लाइट लगायी गयी है. लेकिन इनमें से मात्र 82 लाइट ही प्रकाश दे रही है बाकी 207 लाइट बंद है. उनमें से भी अखलासपुर बस स्टैंड से कैमूर स्तंभ तक लगे स्ट्रीट पोल से तीन लाइट गायब हो चुकी है. जबकि, एकता चौक से जेपी चौक तक दो स्ट्रीट लाइट गायब है. कई जगह तो लगने के बाद से लाइट चालू ही नहीं हुई, तो कई जगह स्ट्रीट लाइट नहीं जलने के चलते जंगली झाड़ और बेलों के झुंड से ढक गये है. =शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं शहर के रहनेवाले प्रसिद्ध व्यवसायी, गौतम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता व राजद नेता बिरजू सिंह पटेल, दवा व्यवसायी एकराम अली आदि का कहना था कि मुख्य मार्ग कचहरी रोड में लगी दोनों तरफ की अधिकतर एलइडी लाइट खराब है, जिसके चलते शाम ढलते ही सदर अस्पताल से लेकर स्टेडियम गेट और अति सुरक्षित माने जाने वाले मंडलकारा, एसपी व एसडीएम आवास से लेकर जय प्रकाश चौक तक अंधेरा छा जा रहा है. इसको लेकर कई बार वार्ड पार्षदों और नगर पर्षद अधिकारी से शिकायत की गयी और मरम्मत कराने को कहा गया, लेकिन कही कोई सुनवाई नहीं हुई. इधर, दुर्गापूजा का त्योहार शुरू होने वाला है और सप्तमी से लेकर महानवमी और विजयादशमी के दिन तक शहर में लाखों की भीड़ उमड़ती हैं. अगर स्ट्रीट लाइट नहीं जलायी गयी तो अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व सक्रिय होकर अप्रिय घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. लोगों ने इस गंभीर समस्या पर जिलाधिकारी से हस्तक्षेप करने की मांग की है. =रखरखाव के अभाव में अधिकतर स्ट्रीट लाइट खराब रखरखाव के अभाव में शहर की कई सड़कों पर लगायी गयी स्ट्रीट लाइट्स महीनों दिन से खराब है. खास बात यह कि अति सुरक्षित माना जाने वाला मंडलकारा और एसपी आवास कचहरी की सड़कों पर तो शाम ढलते ही घुप्प अंधेरा छा जा रहा है. इसके चलते इन क्षेत्रों की मुख्य सड़क की गतिविधि नहीं मिल पाती है. स्ट्रीट लाइट के बंद रहने से शहर के लोग भी अंधेरे से आने जाने में परेशान होते है. गौरतलब है कि शहर की मुख्य सड़क पर स्थित डीएम आवास से पटेल चौक, अटल बिहारी हाइस्कूल से एकता चौक, एकता चौक से बस स्टैंड, जयप्रकाश चौक से हवाईअड्डा तक व एकता चौक से पूरब पोखरा तक स्ट्रीट लाइट्स लगायी गयी है. लेकिन,मरम्मत के अभाव में या फिर खराब रहने के चलते अधिकतर एलइडी लाइट बंद है. शहर की मुख्य सड़कों के साथ ही कुछ मुहल्लों में भी लगी स्ट्रीट लाइट्स भी खराब हैं, जिस कारण शाम को ये मुहल्ले अंधेरे में डूब जाते हैं. कई बार अंधेरे में चलते लोग गिरकर घायल भी जा रहे हैं. =बोले इओ– इधर, शहर में स्ट्रीट लाइट के खराब रहने को लेकर नप इओ संजय उपाध्याय का कहना था कि मेन पावर की कमी के चलते दिक्कतें आ रही है. वैसे नगर पर्षद में जो विद्युत मैकेनिक है उनसे लगातार वार्डों सहित मुख्य सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करवायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें