शिक्षित युवक-युवतियों को मिलेगा रोजगार का भरपूर अवसर, रुकेगा पलायन : मंत्री

मंगलवार को टेन प्लस टू विद्यालय के मैदान में आयोजित नियोजन मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह व रामगढ़ के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 8:43 PM

रामगढ़. मंगलवार को टेन प्लस टू विद्यालय के मैदान में आयोजित नियोजन मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह व रामगढ़ के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. अपने संबोधन में मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि शिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार का भरपूर अवसर दिया जायेगा, जिससे बिहार से पलायन रुक जायेगा. उन्होंने कहा कि जब पहली बार मैं मंत्री बना, तो समाज के लिए व युवा पीढ़ी के लिए कुछ करने का दायित्व भी मुझ पर आया, मुझे इस बात की खुशी है कि मुझे ऐसा विभाग मिला है, जिसके माध्यम से मैं बिहार से बेरोजगारी खत्म करने का भरपूर प्रयास करूंगा. इससे गरीब परिवारों के बीच से अंधकार दूर हो सकेगा. मां ताराचंडी, मां मुंडेश्वरी के आशीर्वाद से मैंने अपना काम शुरू कर दिया है. मोहनिया में पहला नियोजन मेला लगा, जिसमें 848 युवक-युवतियों को रोजगार दिया गया है. साथ ही सासाराम में भी 1134 बच्चों को रोजगार दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए हर गरीब परिवार तक नियोजन प्रक्रिया पहुंचे, यही मेरा प्रयास होगा. इस नियोजन मेला में 17 कंपनियों ने भाग लिया है. वहीं, जिला नियोजन पदाधिकारी सोनू जायसवाल ने बताया कि नियोजन मेला सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले में लगभग 1445 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 1032 आवेदकों ने बायोडाटा उपलब्ध कराया था. इसमें 620 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम व डोमेन स्किल्स के तहत 20 स्टडी किट का वितरण भी किया गया. इसके साथ ही मंत्री द्वारा कुशल युवा केंद्र से प्राप्त 60 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया गया. साथ ही श्रम विभाग के अंतर्गत बिहार भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 10 लाभुकों को चेक वितरण किया गया. इसके अतिरिक्त नियोजन मेला में निर्माण श्रमिकों का निबंधन किया गया व पूर्व से निबंधित श्रमिकों का नवीनीकरण भी किया गया. नियोजन मेला में चयनित आवेदकों को मंत्री संतोष कुमार सिंह द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम राकेश कुमार सिंह, उपनिदेशक प्रियंका कुमारी, कृष्ण कुमार यादव, श्याम प्रकाश शुक्ला तथा श्रम अधीक्षक चंदन कुमार मौजूद रहे. # बक्सर सांसद पर कसा तंज नियोजन मेले के मंच से श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने राजद से बक्सर सांसद सुधाकर सिंह पर तंज करते हुए कहा 34 साल रामगढ़ ने आपको सम्मान दिया, आपने रामगढ़ को क्या दिया. यह नियोजन मेला अंतिम नहीं है यहां इतने मेले लगेंगे कि पढ़ा लिखा कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रहेगा. आरजेडी वाले बता सकते हैं तो बता दें कि रामगढ़ में एक भी नौकरी दी है क्या. आज 2500 युवाओं को इस मेला में नौकरी दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version