कर्मनाशा. बिहार से मात्र पांच किलोमीटर के अंतराल पर यूपी में पेट्रोल व डीजल के दामों में काफी अंतर है. बिहार की अपेक्षा यूपी में पेट्रोल व डीजल के दाम कम होने के कारण बिहार के पेट्रोल पंपों पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. यूपी में दाम कम होने से अधिकतर लोग तेल लेने यूपी चले जा रहे हैं, जिससे यूपी के पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों की हमेशा भीड़ लगी रहती है. जबकि बिहार के पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों की भीड़ काफी कम रहती है. सीमावर्ती जिला होने से कैमूर जिले के पेट्रोल पंपों पर इसका भरपूर असर देखा जा रहा है. बिहार के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल व डीजल के भाव में अंतर होने से जिले से सटे गांवों के लोग डीजल-पेट्रोल के लिए सैय्यदराजा नौबतपुर स्थित पंपों पर पहुंच रहे हैं. बिहार से सटे यूपी में पेट्रोल करीब 12 रुपये व डीजल छह रुपये सस्ता मिल जाता है. इसके कारण सीमा क्षेत्र के गांवों व शहराें में रहने वाले अधिकतर लोग यूपी में पेट्रोल डीजल लेने चले जाते हैं. चंदौली जिले के पेट्रोल पंपों पर बिहार से आकर डीजल, पेट्रोल लेने वालों की भीड़ देखी जा सकती है. वहीं, यूपी से सटे बिहार के सीमावर्ती इलाके में पेट्रोल पंपों पर कम भीड़ देखी जा रही है. यूपी के चंदौली जिले में पेट्रोल 94.65 और डीजल 87.77 रुपये प्रति लीटर के लगभग है. जबकि, कैमूर में डीजल 93.72 और पेट्रोल 106.94 रुपये प्रति लीटर के लगभग है. इसके चलते वाहन चालक, टैक्टर, बाइक सवार व किसानों को तेल लेने के लिए अपना रुख यूपी में करना पड़ रहा है. इसमें खासकर यहां के किसान भी खेती के लिए यूपी से डीजल ले आते हैं, ताकि महंगाई में कुछ राहत मिल सके. वहीं, बाइक चालक भी पेट्रोल लेने के लिए यूपी में चले जा रहे हैं. इसका बहुत ज्यादा असर बिहार के पेट्रोल पंपों पर पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है