मोहनिया में नशीले इंजेक्शन के साथ आठ गिरफ्तार
शहर के वार्ड सात स्थित सीबीएसई कंपीटेटिव स्कूल के समीप से शनिवार की सुबह पुलिस ने प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन के साथ आठ आरोपित को गिरफ्तार किया हैं.
मोहनिया शहर. शहर के वार्ड सात स्थित सीबीएसई कंपीटेटिव स्कूल के समीप से शनिवार की सुबह पुलिस ने प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन के साथ आठ आरोपित को गिरफ्तार किया हैं. आरोपितों के पास से 80 पीस प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन, 200 पीस निडिल, 1600 रुपये व चार मोबाइल फोन जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपितों में मोहनिया वार्ड नौ बड़ी बाजार निवासी विजय बहादुर का पुत्र विजय कुमार, वार्ड दो रसूलपुर कर्महरि निवासी स्वर्गीय खरपुत माली का पुत्र लालजी माली, वार्ड एक रसूलपुर कर्महरि निवासी राधेश्याम राम का पुत्र सुशील कुमार, बेलौडी गांव निवासी शबजान फारुकी का पुत्र सरफुद्दीन फारुखी, मोहनिया वार्ड 12 निवासी स्वर्गीय रामटहल डोम का पुत्र प्रमोद डोम व शंभु पासी का पुत्र रवि पासी, मोहनिया वार्ड 10 बड़ी बाजार निवासी किशुन धोबी का पुत्र रिंकू धोबी, मोहनिया वार्ड 16 अवारी निवासी राजाराम का पुत्र शेचु राम शामिल है. इसकी जानकारी शनिवार को मोहनिया थाने में डीएसपी दिलीप कुमार द्वारा प्रेसवार्ता कर दी. प्रेसवार्ता में डीएसपी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले तथा सेवन करने वालों के विरुद्ध एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. इसमें मोहनिया थाने के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. छापेमारी टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर मोहनिया वार्ड सात में स्थित सीबीएसइ कंपीटेटिव स्कूल के पास छापेमारी कर कुल आठ व्यक्तियों को पकड़ा गया और उनके पास से प्रतिबंधित ड्रग्स इंजेक्शन, निडल बरामद किया गया, जिसका प्रयोग आमतौर पर नशे के लिए करते हैं. # मेडिकल दुकानदार पर भी होगी कार्रवाई मोहनिया में भारी मात्रा में बरामद नशीला इंजेक्शन के बाद पुलिस काफी गंभीर हो गयी है. प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी ने बताया कि नशीला इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार सभी आरोपित से पूछताछ की गयी. इसमें कुल 12 लोगों का नाम शामिल है, जिन्हें पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. डीएसपी ने बताया कि किस मेडिकल दुकान से इन प्रतिबंधित इंजेक्शन की खरीदारी की जाती हैं, यह भी एक गंभीर मामला है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद मेडिकल दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर ड्रग्स इंस्पेक्टर से संपर्क किया गया हैं. इनके द्वारा जब्त इंजेक्शन की जांच करायी जायेगी.