14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खामखुर्द में आठ एकड़ में बनेगा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय

जिले में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का निर्माण अधौरा प्रखंड के खामखुर्द में होगा. खामखुर्द में आवासीय विद्यालय आठ एकड़ में बनाने के लिए भूमि सुधार राजस्व विभाग यानी बिहार सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद टीआइसीएल कंपनी द्वारा आवासीय विद्यालय निर्माण हेतु डीपीआर तैयार कर लिया गया है.

भभुआ नगर. जनजातीय कार्यालय मंत्रालय द्वारा जनजातीय छात्र-छात्राओं को मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत जिले में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का निर्माण अधौरा प्रखंड के खामखुर्द में होगा. खामखुर्द में आवासीय विद्यालय आठ एकड़ में बनाने के लिए भूमि सुधार राजस्व विभाग यानी बिहार सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद टीआइसीएल कंपनी द्वारा आवासीय विद्यालय निर्माण हेतु डीपीआर तैयार कर लिया गया है. जल्द ही भवन निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा, ताकि जल्द से जल्द विद्यालय का संचालन प्रारंभ किया जाये. दरअसल, जवाहर नवोदय विद्यालय के तर्ज पर जनजाति छात्र-छात्राओं को न केवल मुफ्त में शिक्षा बल्कि छात्रावास सहित अन्य सुविधाएं भी मिले, इसके लिए देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की तरह सभी सुविधा एकलव्य आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करायी जायेगी. एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण करोड़ों रुपये की लागत से होगी. शिक्षा के साथ बच्चों को खेल के क्षेत्र में भी मिलेगा मौका दिघार पंचायत के खामखुर्द गांव में बनाये जाने वाले आवासीय विद्यालय में जनजातीय बच्चों को 12वीं तक मुफ्त में शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र व अन्य क्षेत्र में जाने के लिए भी बेहतर मौका मिलेगा. खामखुर्द गांव में एकलव्य आवासीय मॉडल विद्यालय निर्माण के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक के दौरान भूमि सुधार राजस्व विभाग द्वारा आठ एकड़ में एकलव्य विद्यालय निर्माण हेतु स्वीकृति मिल चुकी है. स्वीकृति मिलने के बाद टीसीएल कंपनी द्वारा विद्यालय निर्माण के लिए डीपीआर बनाया गया है. छात्र-छात्राओं के रहने के लिए अलग-अलग बनेगा छात्रावास जनजातीय छात्र-छात्राओं को मुफ्त में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए निर्माण होने वाले एकलव्य आवासीय मॉडल विद्यालय में छात्र-छात्राओं के रहने के लिए 100-100 बेड का अलग-अलग छात्रावास बनेगा. प्राचार्य आवास, वार्डन आवास के साथ-साथ टाइप क्वार्टर सी, टाइप क्वार्टर बी, चहारदीवारी, डीप बोरिंग, सड़क व वर्षा जल संग्रहण पीटी का भी निर्माण किया जायेगा. =फुटबॉल, क्रिकेट व अन्य खेलों के लिए भी बनेगा ट्रैक एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में पठन-पाठन के साथ-साथ बच्चों को अन्य क्षेत्र में जाने के लिए भी प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि छात्र-छात्रा किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए निपुण रहे वही विद्यालय में खेलने के लिए फुटबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन सहित अन्य खेलों के लिए ट्रैक बनाये जायेंगे. खेल खिलाने के लिए प्रशिक्षित गेम शिक्षक को भी नियुक्त किये जायेंगे. बोले अधिकारी…… इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी अश्वनी चौबे ने बताया खामखुर्द में बनाये जाने वाले एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण हेतु टीसीएल कंपनी द्वारा डीपीआर बनाकर तैयार किया गया है. जल्द ही भवन निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया की जायेगी, ताकि भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें