ट्रैक्टर की चपेट में आने से बड़े भाई की मौत, छोटा घायल
शनिवार को रामगढ़-नुआंव पथ स्थित बंदीपुर के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें एक भाई की मौत हो गयी है.
रामगढ़. शनिवार को रामगढ़-नुआंव पथ स्थित बंदीपुर के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें एक भाई की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के बेलौडी गांव निवासी रामकांत तिवारी के 35 वर्षीय पुत्र राजू तिवारी व घायल मृतक के छोटा भाई चंचल तिवारी है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह अपने गांव बेलौडी गांव से गुजरात कमाने के लिए अपनी छोटे भाई के साथ राजू घर से निकले थे. रामगढ़ से अपने मौसी के गांव थाना क्षेत्र के नथुआ जा रहे थे. इसी बीच रामगढ़ बाजार से जैसे निकले बंदीपुर के समीप एक ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से दोनों भाई घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से बेहोशी की हालात में पड़े राजू को व उनके छोटे भाई को तत्काल रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले आया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. प्राथमिक उपचार के दौरान राजू की स्थिति गंभीर देखते रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों ने भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल राजू तिवारी को मृत घोषित कर दिया. इधर, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जबकि, छोटे भाई चंचल तिवारी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इधर, घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गयी है. इस संबंध में मृतक राजू तिवारी के छोटे भाई चंचल तिवारी ने बताया कि हम गुजरात में प्राइवेट जॉब करते हैं. कुछ दिन पहले ही अपने गांव बेलौडी आये थे. शनिवार को अपने गांव से हम दोनों भाई गुजरात कमाने जा रहे थे. गांव से निकले तो पहले रामगढ़ बाजार होते रामगढ़ थाना क्षेत्र के नथुआ गांव में मौसी के पास जा रहे थे. रविवार को बक्सर से ट्रेन के माध्यम से गुजरात दोनों भाई को जाना था. इसी बीच रामगढ़ बाजार से जैसी ही हम लोग निकले ट्रैक्टर की चपेट में आ गये. युवक की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ बता दें कि मृतक राजू तिवारी घर के बड़े बेटे थे. बड़े बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बड़े बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर पर मांञबाप और मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है. घर में छोटा भाई गुजरात में प्राइवेट जॉब कर घर का भरण पोषण करता था. जबकि पिता ने साथ रहकर मृतक राजू अपने गांव में ही खेती बाड़ी का कार्य करता था. इससे परिवार का खर्च चलने में काफी परेशानी होती थी. इस लिए छोटे भाई के साथ बाहर कमाने के लिए शनिवार को घर से निकले थे, किंतु ईश्वर की कुछ और ही मंजूर था, जहां मंजिल पर पहुंचने से पहले ही राजू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, मृतक राजू तिवारी के एक पांच वर्षीय पुत्र सूरज तिवारी है. पांच वर्षीय पुत्र के सिर से हमेशा के लिए पिता का प्यार खत्म हो गया है. इकलौता पुत्र पिता के अंतिम दर्शन के दौरान बिलख बिलख कर रोने लगा. पिता के शव से लिपट कर पुत्र को रोते देख उपस्थित लोगों के भी आंसू थम नहीं रहे थे. # बोले प्रभारी थानाध्यक्ष इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हुए थे, जिन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया था, जिनकी सदर अस्पताल में मौत हो गयी है. घटना कैसे हुई थी इसकी जानकारी नहीं है. पता किया जा रहा है, पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है