ऑटो व इ-रिक्शे की टक्कर में वृद्ध की मौत, शिक्षा सेवक व छात्र घायल

मवार को भभुआ-चैनपुर रोड में दतियांव मोड़ के समीप ऑटो और इ-रिक्शे की आमने सामने की भीषण टक्कर में बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे एक 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि, हादसे में वृद्ध के साथ इ-रिक्शे पर सवार एक महिला शिक्षा सेवक और एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 8:48 PM

भभुआ सदर. सोमवार को भभुआ-चैनपुर रोड में दतियांव मोड़ के समीप ऑटो और इ-रिक्शे की आमने सामने की भीषण टक्कर में बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे एक 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि, हादसे में वृद्ध के साथ इ-रिक्शे पर सवार एक महिला शिक्षा सेवक और एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत वृद्ध भभुआ थानाक्षेत्र के पलका गांव निवासी स्व अल्लन आलम के बेटे सरफराज आलम बताये जाते है. जबकि, घायल हुई महिला शिक्षा सेवक छावनी मुहल्ला की साजिदा खातून और छात्र सैदरा गांव निवासी जीता बिंद का बेटा गनपत कुमार बताये जाते है. टक्कर के बाद ऑटो और इ-रिक्शा के चालक घायलों को मौके पर ही छोड़ भाग निकले. इधर, घटना के बाद घायलों को वाहनों पर लाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी में रहे डॉ विनय तिवारी ने वृद्ध की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के संबंध में इ-रिक्शे पर सवार और चश्मदीद रही शिक्षा सेवक ने बताया कि वह दोपहर एक बजे स्कूल से घर आने के लिए बेतरी में इ-रिक्शा पर सवार हुई थी. इसी दौरान वृद्ध भी बैंक का काम निपटा अपने घर पलका जाने के लिए सवार हुए. भभुआ आने के क्रम में जैसे ही उनका इ-रिक्शा दतियांव मोड़ के समीप पहुंचा, तभी सामने से काफी तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो के चालक ने जोरदार धक्का मार दी. धक्के से इ-रिक्शा पलट गया और उसमें सवार सभी लोग गिरकर घायल हो गये. घटना के बाद ऑटो और इ-रिक्शा के चालक मौके से भाग निकले. इसके बाद जुटे लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इधर, घटना की सूचना पर सदर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची, जहां सड़क दुर्घटना में मृत वृद्ध के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया गया. जानकारी पर वृद्ध के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गये. वृद्ध की मौत होने की जानकारी पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version