13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन के धक्के से सड़क पार कर रही वृद्ध महिला की मौत

दुर्गावती थाना क्षेत्र के अकोढ़ी मेला के समीप सड़क पार कर रही एक वृद्ध महिला को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला अकोढ़ी मेला गांव निवासी शिव बिंद की 60 वर्षीय पत्नी पूर्णमासी देवी बतायी जाती है.

मोहनिया शहर. दुर्गावती थाना क्षेत्र के अकोढ़ी मेला के समीप सड़क पार कर रही एक वृद्ध महिला को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला अकोढ़ी मेला गांव निवासी शिव बिंद की 60 वर्षीय पत्नी पूर्णमासी देवी बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, महिला बुधवार की देर शाम खेत से गेहूं का बाल चुनकर घर आ रही थी, इसी दौरान गांव के समीप ही सड़क पार कर रही थी कि अचानक अज्ञात वाहन धक्का मार कर भाग निकला. इधर, घायल अवस्था में वृद्ध महिला को परिजनों द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच कर चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद परिजन शव को कब्जे में कर घर ले गये, जहां दाह-संस्कार किया गया. जबकि, परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. # खेत से गेहूं का बाल बीनने गयी थी वृद्ध महिला अकोढ़ी मेला गांव के समीप ही हार्वेस्टर से गेहूं की कटनी हो रही थी, जहां वृद्ध महिला खेत में बाल बीनने के लिए गयी थी. वहां से घर आने के दौरान बुधवार की देर शाम सड़क पार कर रही महिला को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया था, जिससे महिला सड़क किनारे चाट में जा गिरी और काफी देर बाद जब सड़क से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी, तो पहचान कर परिजनों को सूचना दी गयी. सूचना पर परिजन पहुंच गये, जिसके बाद इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले आये. यहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि घायल अवस्था में काफी देर तक चाट में महिला के पड़े रहने से काफी खून बह गया था. वहीं, यदि सही समय पर इलाज हो गया होता तो शायद वृद्ध महिला की जान बच सकती थी. # बोले थानाध्यक्ष इस संबंध में दुर्गावती थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया इसकी जानकारी हमें नहीं है. न ही किसी द्वारा थाने को इसकी सूचना ही दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें