19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से सीनियर सेक्शन इंजीनियर की मौत

गया-डीडीयू मंडल के मुठानी स्टेशन के समीप गुरुवार की रात रेलवे ट्रैक की मरम्मत के दौरान राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से भभुआ रोड स्टेशन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर की मौत हो गयी.

मोहनिया शहर. गया-डीडीयू मंडल के मुठानी स्टेशन के समीप गुरुवार की रात रेलवे ट्रैक की मरम्मत के दौरान राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से भभुआ रोड स्टेशन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर की मौत हो गयी. इसकी सूचना पर पहुंचे रेल अधिकारी की उपस्थिति में कई टुकड़ों में बंटे शव को कब्जे में कर जीआरपी द्वारा पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार की सुबह भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उनके पैतृक गांव भेजा गया. मृतक जहानाबाद जिला के घोसी थाना स्थित चौपहा गांव निवासी राघव शर्मा के 48 वर्षीय पुत्र नारायण शर्मा बताये जाते हैं, जो भभुआ रोड स्टेशन पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. जानकारी के अनुसार, गया-डीडीयू मंडल के मुठानी स्टेशन के समीप गुरुवार की रात करीब 12 बजे सूचना प्राप्त हुई कि डाउन में रेललाइन क्रैक हो गया है, जिसके कारण एक मालगाड़ी खड़ी है. इसकी सूचना पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर नारायण शर्मा अपने कर्मी के साथ मुठानी पहुंचे, जहां क्रैक पटरी की मरम्मत कर मालगाड़ी का परिचालन करा रिवर्सेबल लाइन के पास खड़े थे. इसी दौरान तेज गति से सासाराम से मुगलसराय की तरफ जा रही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गये, जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद राजधानी एक्सप्रेस के गार्ड व ड्राइवर द्वारा भभुआ रोड स्टेशन पर पहुंच जानकारी दी गयी कि ट्रेन से कोई चीज टकरायी है. सूचना पर जानकारी ली गयी तो सीनियर सेक्शन इंजीनियर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत की बात सामने आयी. इसके बाद सूचना पर पहुंची जीआरपी व रेल अधिकारी की उपस्थिति में कई टुकड़ों में बंटे शव को एकत्रित कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. # कई टुकड़ों में सीनियर सेक्शन इंजीनियर का बंट गया था शव गया-डीडीयू मंडल के मुठानी स्टेशन के समीप राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से सीनियर सेक्शन इंजीनियर नारायण शर्मा का शव मुठानी से लेकर बरेज के पास तक बिखर गया था. शव को एकत्रित करने में रेलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. ट्रैक पर पड़े दर्जनों टुकड़ों में बंटे शव को अलग-अलग प्लास्टिक में मोबाइल की लाइट के सहारे एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. # दुरंतो, महाबोधि सहित कई ट्रेनें रुकी रहीं गया-डीडीयू मंडल के मुठानी के पास राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एसएसइ नारायण शर्मा की मौत के बाद करीब तीन घंटे तक रिवर्सेबल लाइन पर सभी ट्रेनों का परिचालन बंद रहा, जिससे दुरंतो सहित कई ट्रेन स्टेशनों पर खड़ी रही. इसमें भभुआ रोड स्टेशन पर दुरंतो व दुर्गावती स्टेशन पर महाबोधि सहित कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रही. जानकारी के अनुसार, दुर्घटना करीब 12 बजे रात को हुई थी, जिसके बाद शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर करीब तीन बजे रिवर्सेबल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. # दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे कई अधिकारी मुठानी के समीप क्रैक पटरी की मरम्मत के दौरान राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से भभुआ रोड स्टेशन पर पदस्थापित सीनियर सेक्शन इंजीनियर की मौत की सूचना पर डीडीयू मंडल के वरीय मंडल अभियंता (समन्वयक) सूरज कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार, सहायक अभियन्ता, वरीय मंडल परिचालन प्रबन्धक, भभुआ रोड के एसएस आरपी सिंह सहित आरपीएफ व जीआरपी प्रभारी के साथ कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे, जहां पहुंचे अधिकारी द्वारा दुर्घटना के कई बिंदुओं पर जांच की गयी. # दो दिसंबर को ही बेटी की शादी कर लौटे थे नारायण शर्मा भभुआ रोड स्टेशन पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत नारायण शर्मा हाल ही में दो दिसंबर को ही अपनी बेटी की शादी कर गांव से लौटे थे. इन्हें क्या पता था कि बेटी की शादी तक ही जीवन रहेगा. मृतक का एक बेटा और एक बेटी हैं. बेटा प्राइवेट नौकरी करता है, जबकि पत्नी और पिता दोनों पैतृक गांव में ही रहते हैं. ऐसे में नारायण शर्मा की दुर्घटना में मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. दुर्घटना की सूचना पर रात में ही परिजन भभुआ रोड पहुंच गये थे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को सम्मान के साथ परिजनों को सौंपा गया. # क्या कहते हैं जीआरपी प्रभारी इस संबंध में भभुआ रोड के जीआरपी प्रभारी मुन्ना सिंह ने बताया राजधानी की चपेट में आने से भभुआ रोड स्टेशन पर तैनात सीनियर सेक्शन इंजीनियर की मौत हो गयी है, जिनके शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें