12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज मोहनिया प्रखंड की 19 पैक्सों के लिए शुरु होगा नामांकन

प्रखंड में तीसरे चरण के होने वाले पैक्स चुनाव में 19 पैक्सों के नामांकन की प्रक्रिया आज यानी शनिवार से शुरू कर दी गयी है. इसके लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में पांच काउंटर बनाये गये हैं.

मोहनिया सदर. प्रखंड में तीसरे चरण के होने वाले पैक्स चुनाव में 19 पैक्सों के नामांकन की प्रक्रिया आज यानी शनिवार से शुरू कर दी गयी है. इसके लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में पांच काउंटर बनाये गये हैं. इन पांच काउंटरों पर प्रत्याशियों से नामांकन फाॅर्म लेने के लिए 15 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए निर्वाचन पदाधिकारी (सहकारी समितियां) सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने बताया कि पैक्सों की नामांकन प्रक्रिया 16, 17 व 18 नवंबर तक चलेगी. इसके लिए रविवार को भी सभी काउंटर व कार्यालय खुले रहेंगे. यहां नामांकन करने वालों के साथ उनके प्रस्तावक व समर्थक को ही काउंटर तक आने की अनुमति रहेगी. नामांकन फॉर्म दिन के 11 बजे से शाम तीन बजे तक लिया जायेगा, इसके लिए प्रत्येक काउंटर पर अलग-अलग पैक्स को चिह्नित किया गया है. नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए किस काउंटर पर किन-किन पैक्सों का नामांकन फॉर्म लिया जायेगा, इसकी सूची पहले से ही प्रखंड मुख्यालय के मुख्य स्थान पर चस्पा कर दिया गया है. साथ ही नामांकन को लेकर संबंधित कर्मियों और पदाधिकारियों को पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. # किस काउंटर पर किस पैक्स का नामांकन # काउंटर संख्या 01 # प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित बीआरजीएफ भवन के काउंटर संख्या एक पर अकोढ़ीमेला, उसरी, भरखर व अकोढ़ी पैक्स का नामांकन फाॅर्म लिया जायेगा. इसके लिए इस काउंटर पर आवास सहायक पीयूष कुमार सिंह, आवास सहायक धर्मेंद्र कुमार व आवास सहायक जनार्दन सिंह यादव को व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी शशि कुमार राम को प्रतिनियुक्त किया गया है. # काउंटर संख्या 02 # बीआरजीएफ भवन में बनाये गये काउंटर संख्या दो पर पानापुर, बघिनी, भोखरी व मुजान पैक्स के लिए नामांकन फॉर्म लिया जायेगा. इस काउंटर पर फाॅर्म लेने के लिए पंचायत सचिव प्रफुल्ल कुमार झा, ग्रामीण आवास सहायक कमल कुमार सिंह, पंचायत सचिव नवीन कुमार व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में बीपीआरओ लोकजीत कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. # काउंटर संख्या 03 # बीआरजीएफ भवन के काउंटर नंबर तीन पर डंडवास, बढुपर, कटराकला व शहबाजपुर पैक्स के प्रत्याशियों का नामांकन फाॅर्म लिया जायेगा. इसके लिए उक्त काउंटर पर ग्रामीण आवास सहायक अमित कुमार, प्रवीण कुमार राय, पंचायत सचिव विक्रम कुमार सिंह व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में तकनीकी सहायक सरोज पासवान को प्रतिनियुक्त किया गया है. # काउंटर संख्या 04 # बीआरजीएफ भवन में बनाये गये काउंटर नंबर चार पर मोहनिया नगर पंचायत पैक्स भाग एक, नगर पंचायत डड़वा पैक्स भाग दो, कठेज व दादर पैक्स के प्रत्याशियों का नामांकन फॉर्म लिया जायेगा. इसके लिए उक्त काउंटर पर लिपिक राजेंद्र प्रसाद, पंचायत सचिव सत्येंद्र सिंह, आवास सहायक जलेंद्र कुमार व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में प्रखंड समन्वयक त्रिलोकी नाथ को प्रतिनियुक्त किया गया है. # काउंटर संख्या 05 # बीआरजीएफ भवन के काउंटर नंबर 5 पर बेलौड़ी, अमेठ व भिट्टी पैक्स के अध्यक्ष व सदस्य पद के प्रत्याशी अपना नामांकन फॉर्म जमा करेंगे. इस काउंटर पर नामांकन फाॅर्म की जांच करने व उन्हें प्राप्त करने के लिए आवास सहायक संतोष कुमार, पंचायत सचिव सिकंदर महतो, विकास मित्र विजय कुमार व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में तकनीकी सहायक शुभम कुमार को निर्वाचन पदाधिकारी (सहकारी समितियां) सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें