पहली बार मतदान करने को लेकर युवाओं में उत्साह

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. वहीं, युवा वर्ग लोकतंत्र चुनाव में हाेने वाले मतदान के उत्सव में शामिल होने के लिए बेकरार हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 8:50 PM

रामपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. वहीं, युवा वर्ग लोकतंत्र चुनाव में हाेने वाले मतदान के उत्सव में शामिल होने के लिए बेकरार हैं. खासतौर पर उन युवक-युवतियों में मतदान करने को लेकर काफी उत्साह है, जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो गयी और इस बार पहली बार मतदान करेंगे. ऐसे युवा अपने परिजनों से मतदान करने की प्रक्रिया को लेकर जानकारी भी ले रहे हैं. उनका कहना है कि क्षेत्र के विकास के मद्देनजर अच्छे सांसद चुनने के लिए चुनाव में मतदान अवश्य करना चाहिए. चुनाव में पहली बार मतदान के लिए तैयार युवा- युवतियां मतदान के लिए पात्र दस्तावेज जैसे मतदान पहचान पत्र व आधार कार्ड को सहेज कर रखना शुरू कर दिये हैं. वहीं, युवतियों का कहना है कि उन्हें रोजगार के साथ ही रहने के लिए बेहतर माहौल की आवश्यकता है. जबकि, कई युवा वोटरों की चाहत है कि विकास के साथ अच्छी कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन को दुरूस्त रखने वाला सांसद क्षेत्र के साथ देश के विकास में सहायक हाे सकता है, उनका मानना है कि अच्छी सरकार बनने से ही विकास संभव है. – युवाओं ने कहा –एकता कुमारी छात्रा उम्र 20 वर्ष का कहना है कि इस वर्ष लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालने का मौका मिलेगा, मैं बेहद खुश हूं. आखिर मुझे भी वोट डालने का अवसर मिलने वाला है. मेरा वोट उसी को होगा, जो हमारे समाज को शिक्षित कर युवा वर्ग को रोजगार का अवसर प्रदान करेगा. जिस तरह से नेता वादे करते हैं, उसी तरह से उसको पूरे भी करने चाहिए. –प्रिया कुमारी छात्रा उम्र 21 वर्ष ने कहा मुझे पहली बार वोट करने का अधिकार मिला है, मैंने तय कर लिया है कि जो मेरे क्षेत्र के विकास के लिए सही होगा. साथ ही दिन पर दिन युवाओं को रोजगार की समस्या होते जा रही है. इस तरफ भी ध्यान देने की जरूरत है, नहीं तो आने वाले समय में स्थिति और भी खराब हो जायेगी. इसलिए मेरा वोट रोजगार के लिए होगा. –अनिशा कुमारी छात्रा उम्र 18 वर्ष ने कहा मैं पहली बार मतदान को लेकर काफी उत्साहित हूं. परिवार के लोगों के कहने पर मैं किसी प्रत्याशी को वोट नहीं दूंगी और अपनी मर्जी से ही वोट दूंगी. उसी पार्टी का चयन करूंगी, जो विकास और रोजगार का सिर्फ वादा नहीं बल्कि उस पर अमल भी करे. –मिथलेश कुमार उम्र 21 वर्ष का कहना है कि मैं पहली बार मतदान कर महिला सुरक्षा के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के व्यावसायिक कोर्सों की शुरुआत सहित जो क्षेत्र का विकास बिना भेदभाव के करे, वैसे जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए वोट करुंगा . –कमलेश कुमार उम्र 19 वर्ष ने कहा क्षेत्र में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए. हमारा सांसद जनता के बीच का हो और जनता के लिए हमेशा तत्पर रहे. ऐसे सांसद को चुनने के लिए मतदान करने के साथ औरों को भी जागरूक करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version