डीएम के आदेश के बाद भी सरकारी विद्यालयों में सुबह 6:30 बजे लगी घंटी
डीएम के आदेश के बाद भी जिले के दो दर्जन से अधिक विद्यालयों में शनिवार को सुबह 6:30 बजे घंटी बजी. जिला पदाधिकारी के आदेश के बाद भी प्रधानाध्यापकों द्वारा विद्यालय के समय अवधि में परिवर्तन नहीं किया गया
भभुआ नगर. डीएम के आदेश के बाद भी जिले के दो दर्जन से अधिक विद्यालयों में शनिवार को सुबह 6:30 बजे घंटी बजी. जिला पदाधिकारी के आदेश के बाद भी प्रधानाध्यापकों द्वारा विद्यालय के समय अवधि में परिवर्तन नहीं किया गया और 6:00 बजे ही विद्यालय को खोल दिया गया, जिसके कारण पढ़ रही हाड़कंपाने वाली ठंड के बीच छात्र व शिक्षक विद्यालय पहुंचे. दरअसल, जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए चार से 17 जनवरी तक विद्यालय का संचालन 10 बजे के बाद व शाम चार बजे से पहले ही संचालित करने का आदेश जारी किया गया है. जिला पदाधिकारी के आदेश के बाद भी जिले के दो शिफ्ट में संचालित हो रहे दो दर्जनभर से अधिक विद्यालयों में 6:30 बजे घंटी लगायी गयी, यानी 6:00 बजे ही पूरी तरह से अंधेरा रहने यानी सूर्य की लालिमा निकलने से पहले ही शिक्षक व छात्र-छात्राएं विद्यालय पहुंच गये. इससे छात्रों व शिक्षकों के 6:00 बजे ही विद्यालय पहुंच जाने के कारण सुबह 6:30 बजे से ही विद्यालय का संचालन किया गया. हालांकि, इस संबंध में दो शिफ्ट में संचालित हो रहे विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने कहा कि स्पष्ट गाइडलाइन दो शिफ्ट में संचालित हो रहे विद्यालयों के लिए नहीं होने के कारण सुबह 6:30 बजे से विद्यालय का संचालन किया गया. स्पष्ट गाइडलाइन आने के बाद विद्यालय का संचालन निर्धारित समय पर ही किया जायेगा. = निजी विद्यालयों के वाहन भी सुबह छह बजे से ही दौड़े जिला पदाधिकारी द्वारा समय परिवर्तन के आदेश के बाद भी शनिवार को सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ जिले के कई निजी विद्यालयों में भी विद्यालय का संचालन सुबह सात से 11 बजे तक किया गया. शनिवार की सुबह 6:00 बजे ही निजी विद्यालय के वाहन सड़क पर दौड़ने लगे व बच्चे भी कड़ाके की ठंड के बीच ही स्कूली वाहन पकड़ने के लिए वाहन के इंतजार में सड़क पर खड़े देखे गये. हालांकि, अधिकतर अभिभावक ठंड के कारण सुबह में अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजे, जबकि शनिवार को भी सुबह से शाम तक भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हुए. – बोले प्रधानाध्यापक इस संबंध में पूछे जाने पर भगवानपुर प्रखंड के पहाड़िया विद्यालय के प्रधानाध्यापक कन्हैया राम ने कहा कि मेरा विद्यालय दो शिफ्ट में संचालित होता है, दो शिफ्ट में संचालित होने के कारण सुबह 6:30 बजे से विद्यालय का संचालन किया गया. सोमवार से समय में परिवर्तन किया जायेगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि स्पष्ट गाइडलाइन शिक्षा विभाग द्वारा नहीं रहने के कारण दो शिफ्ट में संचालित हो रहे सभी विद्यालयों में 6:30 बजे ही विद्यालय की घंटी लगी. – बोले डीपीओ इस संबंध में पूछे जाने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा कि जिला पदाधिकारी द्वारा आदेश की कॉपी प्रधानाध्यापकों को नहीं मिलने व छात्रों में जानकारी नहीं रहने के कारण विद्यालयों का संचालन 6:30 बजे से किया गया है. अगले दिन अब विद्यालय का संचालन 10 से 4:00 बजे तक करने के लिए सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है