मुनाफे की कुर्सी पर बैठने के लिए हर कोई बेताब

पैक्स अध्यक्ष का चुनाव अब मुखिया, जिला पार्षद के चुनाव से कम नहीं रह गया है. पैक्स अध्यक्ष के चुनाव पर पंचायत समिति के सदस्य से लेकर मुखिया, जिला पर्षद के सदस्य तक अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:57 PM

मोहनिया सदर. पैक्स अध्यक्ष का चुनाव अब मुखिया, जिला पार्षद के चुनाव से कम नहीं रह गया है. पैक्स अध्यक्ष के चुनाव पर पंचायत समिति के सदस्य से लेकर मुखिया, जिला पर्षद के सदस्य तक अपना भाग्य आजमा रहे हैं. स्थिति का आलम यह है कि पैक्स के चुनाव में विधायक तक अपने परिवार के लोगों को चुनाव लड़वाने का काम कर रहे हैं. हाल के दिनों में पैक्स अध्यक्ष का पद मोटी कमाई का पद हो गया है, ऐसे में इस कुर्सी पर बीडीसी, मुखिया से लेकर जिला पर्षद सदस्य तक की नजर है. हालांकि, जो लोग भी चुनाव में उतर रहे हैं, वह किसानों के उत्पादन के उचित मूल्य देने का दावा करते हुए चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन, बड़ी बात यह है कि चुनाव बीतने के बाद बड़ी संख्या में किसान प्रतिदिन जिला सहकारिता पदाधिकारी से लेकर जिला पदाधिकारी के कार्यालय के सामने अपने द्वारा उत्पादन किये गये धान व गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए दर दर की ठोकर खाता नजर आते हैं वहीं, पैक्स अध्यक्ष जो जीत जाते हैं उनका एक बार जीतने के बाद ही उनकी आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव आ जाता है. यही कारण है कि इस पैक्स अध्यक्ष के चुनाव पर बीडीसी, मुखिया से लेकर जिला पार्षद तक की नजर है और सभी लोग इस चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैंं. कुछ मुखिया, बीडीसी व जिला पर्षद सदस्य सीधे तौर पर चुनावी मैदान में उतरकर ताल ठोक रहे हैं, तो दूसरी तरफ कुछ मुखिया व जिला पार्षद अपने भाई, भतीजा व परिवार के अन्य सदस्यों को चुनावी मैदान में उतारे हुए है. कुल मिलाकर सभी लोग इस मुनाफे के पद पर बैठने के लिए बेताब हैं. तीन मुखिया व एक जिप सदस्य आजमा रहे भाग्य इस बार पैक्स चुनाव में प्रखंड तीन मुखियाओं द्वारा पैक्स अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल किया गया है. नामांकन करने वालों में भरखर पंचायत मुखिया द्वारिका सिंह, डंडवास पंचायत मुखिया राजेश प्रसाद व मुजान पंचायत मुखिया सुग्रीव पासवान का नाम शामिल है. मुखिया के पद पर रहते हुए उक्त सभी पैक्स अध्यक्ष की कुर्सी भी हासिल करना चाहते है. वहीं, जिला पर्षद सदस्य के पद पर रहते भोखरी के शत्रुंजय कुमार सिंह उर्फ छोटन सिंह ने भी भोखरी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. वही मोहनिया जिला पर्षद सदस्या गोल्डेन सिंह के भाई भी इस बार पैक्स अध्यक्ष के चुनाव में नामांकन दाखिल कर चुनाव लड़ रहे हैं. अध्यक्ष पद के लिए सात महिलाओं ने भी किया है नामांकन पैक्स चुनाव 2024 में सात महिलाओं ने भी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. हालांकि, नगर पंचायत के डड़वा भाग 02 से पैक्स अध्यक्ष रामेश्वर राम के साथ उनकी पत्नी आरती देवी ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. इसके पूर्व वर्ष 2022 में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव में दावेदारी पेश कर चुकी है, उसमें भी दूसरे स्थान पर रही थी आरती देवी. वहीं, डंडवास पैक्स से मुखिया राजेश प्रसाद व उनकी पत्नी आरती देवी ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. इस प्रकार विभिन्न पैक्सों में अध्यक्ष पद के लिए सात महिलाओं द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है. यदि जिन पैक्सों में मतदान होना है उसमें सबसे अधिक मुजान पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए 11 लोगों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version