दो माह से खुदाई कर मलबे को सड़क पर छोड़ा, परेशानी
वार्ड दो व तीन में पीएचइडी द्वारा लगायी जा रही नल जल योजना पिछले दो माह से ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है. दो माह से पीसीसी की खुदाई कर सड़क पर पसरे बड़े-बड़े पत्थर (मलबे) के कारण इन दिनों गलियों में वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है
नुआंव. वार्ड दो व तीन में पीएचइडी द्वारा लगायी जा रही नल जल योजना पिछले दो माह से ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है. दो माह से पीसीसी की खुदाई कर सड़क पर पसरे बड़े-बड़े पत्थर (मलबे) के कारण इन दिनों गलियों में वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. उससे भी बड़ा हास्यास्पद यह कि उक्त दोनों वार्ड में लगने वाली नल जल योजना कितने लाख रुपये की लागत से लगायी जा रही, इसका टेंडर कब हुआ, कब काम शुरू हुआ, कब तक काम खत्म करने हैं व कितने घरों में नल जल लगाये जायेंगे, इसकी जानकारी भी विभाग के जूनियर इंजीनियर को नहीं है. इस बाबत पूछने पर पंचायत के मुखिया भी मामला पीएचइडी का होने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं. इसकी जानकारी लेने के लिए जब संवेदक के भी दो मोबाइल नंबर पर कई बार फोन किया गया, तो उनके भी दोनों नंबर बंद पाये गये. ऐसे में आम लोगों की समस्या का समाधान व धरातल पर होने वाले नलजल के काम कब तक पूरे होंगे, यह लोगों के बीच यक्ष प्रश्न बना हुआ है. कहते हैं ग्रामीण –वार्ड दो के रहने वाले पूर्व मुखिया नसरुद्दीन अंसारी ने कहा वार्ड दो व तीन में लगने वाली नल जल योजना को लेकर पिछले दो माह से सड़क की खुदाई कर मलबे को गली में ही छोड़ दिया गया है, जिसके कारण उक्त गली से वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीणों के साथ विद्यालय पढ़ने जाने वाले छात्र-छात्राओं को हो रही है, जो आये दिन गलियों में पैदल चलने के दौरान संतुलन बिगड़ने पर गिरते रहते हैं. — वार्ड तीन के रहने वाले कौशर अंसारी ने कहा नल जल योजना का काम पिछले दो माह से चल रहा. नाली-गली तोड़ कर सड़क को बर्बाद कर दिया गया है, जिससे गली में आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नल जल की पानी टंकी के अभी तक स्ट्रक्चर खड़े नहीं किये गये और गलियों की खुदाई कर लोगों का आवागमन बाधित किया जा रहा है. विभाग द्वारा इस पर पहल कर जल्द से जल्द काम को पूरा करवा सड़क किनारे रखे मलबे को हटवाया जाना चाहिए. –गांव के समाजसेवी दीपक यादव ने कहा वार्ड में लगायी जा रही नल जल योजना में पारदर्शिता की जरूरत है. काम कब शुरू किया गया, कब तक खत्म करना है, लागत क्या है, यह कोई बताने को तैयार नहीं है. लाखों रुपये की लागत से बनी सड़क पिछले दो माह से तोड़ कर पाइप डाल छोड़ दिया गया है, काम कब पूरा होगा कोई बता भी नहीं रहा. जबकि इसके पूर्व में भी पीएचइडी विभाग द्वारा गांव के पासवान टोले में नल जल योजना के दौरान पीसीसी सड़क की खुदाई यह कहते हुए किया गया कि पाइप डालने के बाद इसे पुनः रिपेयरिंग कर ढलाई कर दिया जायेगा, किंतु काम होने के बाद सड़क की मरम्मत तक नहीं करायी गयी. # क्या कहते हैं जेइ उक्त संबंध में पीएचइडी के जेइ ने कहा काम चल रहा है इसकी जानकारी है, कितने लाख की लागत से है, कब तक पूरे करने है इसकी जानकारी नहीं है. संवेदक के नंबर पर फोन करने पर बात नहीं हो रही. उसको बोलकर गली से मलबा हटाने को बोलता हूं. जल्द ही निर्माण कार्य को पूरा कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है