मवेशी लदे पिकअप के धक्के से उत्पाद विभाग के एएसआइ घायल
An ASI of the excise department was injured after being hit by a cattle-laden pickup during vehicle checking at the Integrated Check Post on Friday evening
मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के समेकित चेकपोस्ट पर शुक्रवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान एक मवेशी लदे पिकअप के धक्के से उत्पाद विभाग के एक एएसआइ घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज किया गया. घायल एएसआइ करण कुमार बताये जाते हैं. इधर, पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए पिकअप पर लोड मवेशियों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर मोहनिया थाना को सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम यूपी से आ रहे सभी वाहनों की जांच उत्पाद विभाग द्वारा की जा रही थी, इसी दौरान मवेशी लोड एक पिकअप आया, जिसे रुकवा कर चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पिकअप को बैक करने के दौरान चेक कर रहे एएसआइ को टक्कर मार दी, जिससे एएसआइ के पैर में चोट आ गयी, आनन-फानन में पिकअप लोड मवेशी को जब्त करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर मोहनिया थाने को सौंप दिया गया. इधर, घायल एएसआइ को उत्पाद विभाग द्वारा इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा भर्ती कर इलाज किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया सूचना मिली है, अभी हम बाहर हैं. थाने पर जाने के बाद ही विस्तृत जानकारी दे सकते हैं. वहीं, इस संबंध में उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट प्रभारी गुंजेश कुमार ने बताया की शराब की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मवेशी लोड पिकअप के चालक ने एएसआइ के पैर पर चढ़ा दिया. तीन तस्करों को गिरफ्तार कर पिकअप पर लोड मवेशी के साथ मोहनिया थाना को सौंपा गया है.