उत्पाद विभाग का सिपाही रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया, CCTV से हुआ खुलासा

Bihar News: कैमूर जिले के मोहनिया चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग के सिपाही कुणाल कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि सिपाही ने शराब के नशे में कार सवारों से 10 हजार रुपये की रिश्वत ली. इस मामले में एक होटल कर्मी भी गिरफ्तार हुआ है.

By Anshuman Parashar | February 12, 2025 4:57 PM

Bihar News: बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया स्थित समेकित चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग के एक सिपाही को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.आरोप है कि सिपाही ने नशे की हालत में कार से सफर कर रहे यात्रियों से 10,000 रुपये की रिश्वत ली थी. इस मामले में एक होटल कर्मी की संलिप्तता भी सामने आई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

वाराणसी से उड़ीसा जा रहे यात्रियों से वसूली

मिली जानकारी के मुताबिक गया जिले से मोहनिया चेकपोस्ट पर शराब की तस्करी रोकने के लिए तैनात सिपाही कुणाल कुमार ने वाराणसी से उड़ीसा जा रहे तीन कार सवारों को रोक लिया. आरोप है कि उसने शराब पीकर गाड़ी चलाने और खाली बोतल मिलने का बहाना बनाकर उनसे रिश्वत मांगी. सिपाही भोजपुर जिले के रुद्र नगर का रहने वाला है, जबकि गिरफ्तार होटल कर्मी सतीश यादव उत्तर प्रदेश के जमनिया जिले के डेहरिया गांव का निवासी है.

वीडियो में कैद हुआ रिश्वतखोरी का सबूत

उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि जॉइंट कमिश्नर को इस मामले की शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता ने एक वीडियो भी भेजा, जिसमें सिपाही को पैसे लेते हुए साफ देखा और सुना जा सकता था. जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी ने कार सवारों से पहले 1 लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में सौदा 10 हजार रुपये में तय हुआ.

ये भी पढ़े: आज रात से बिहार में बंद हो जाएंगें 27.55 लाख सिम, जानें पूरा मामला

गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सिपाही कुणाल कुमार और होटल कर्मी सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया. रिश्वत की पूरी राशि भी जब्त कर ली गई है. उत्पाद विभाग ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version