24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने चलायी गोली, युवक घायल

दुर्गावती थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड कर्मनाशा के समीप शनिवार की शाम चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने गोली चला दी. घटना में दो युवक मामूली रूप से घायल हो गये तथा एक युवक की जांघ में गोली लग गयी,

कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड कर्मनाशा के समीप शनिवार की शाम चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने गोली चला दी. घटना में दो युवक मामूली रूप से घायल हो गये तथा एक युवक की जांघ में गोली लग गयी, जिसका चंदौली स्थित एक अस्पताल में इलाज कराया गया. जबकि, घटना के बाद उत्पाद विभाग की टीम वहां से भाग निकली. इधर, पुलिस द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम के बाद आक्रोशित युवकों ने जीटी रोड को जाम कर दिया. मौके पर डेढ़ घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. जानकारी के अनुसार, दुर्गावती थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड कर्मनाशा के पास उत्पाद विभाग की टीम शराब पकड़ने के लिए यूपी से आने वाले चारपहिया व दोपहिया वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आते दिखाई दिये. नजदीक आने पर उत्पाद विभाग की टीम ने युवकों को रोक लिया, इसी बीच उत्पाद विभाग की पुलिस व युवकों के बीच नोक-झोंक के साथ हाथापाई होने लगी. बात बढ़ते देख पुलिस ने अपना बचाव करते हुए युवकों पर गोली चला दी. घटना में कर्मनाशा निवासी अभिषेक कुमार उर्फ बांगड़ यादव की जांघ में गोली लग गयी तथा पंकज यादव के गर्दन से टकराते हुए गोली छूकर निकल गयी, जबकि एक और युवक मामूली रूप से घायल हो गया. पुलिस को गोली चलाते देख युवक भिड़ गये. इस दौरान मारपीट भी हुई तथा मौके का फायदा उठाते हुए चारपहिया सवार व उत्पाद विभाग की पुलिस वहां से भाग खड़ी हुई. घटना से गुस्साये युवकों ने जीटी रोड को जाम कर दिया. घटना के डेढ़ घंटे बीतने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है. देर शाम 5:30 बजे तक जीटी रोड को युवकों ने जाम रखा. इसी बीच एक पिकअप चालक लेकर डायरेक्ट चक्का जाम स्थल पर पहुंच गया, जिस पर युवक टूट पड़े. इसके बाद चालक पिकअप को बैक कर भाग निकला. हालांकि, किसी पुलिस व पदाधिकारी के नहीं पहुंचने के बाद भी लोग शाम 5:40 बजे चक्का जाम समाप्त कर खुद ही घर चले गये. इसके बाद वाहन चालकों ने भी राहत की सांस ली और अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गये. इस संबंध में पूछे जाने पर उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अपने बचाव के लिए पुलिस द्वारा हवाई फायर किया गया है. शराब पीने वाले ये लोग हैं, ये नहीं चाहते हैं कि छज्जूपुर के पास चेकिंग हो. चेकिंग रोकने के लिए ही 10- 12 लोग वहां पहुंच कर टीम पर हमला बोल दिये और पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. साथ ही बताया कि हमले में एएसआइ रामानंद व एएसआइ संजय कुमार सहित चालक घायल हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें