13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण से बगैर सूचना के गायब 22 मतदान पदाधिकारी से जवाब तलब

बगैर सूचना के 27 अप्रैल को प्रशिक्षण से गायब रहने वाले 22 मतदान पदाधिकारी पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कार्रवाई की है.

भभुआ नगर. बगैर सूचना के 27 अप्रैल को प्रशिक्षण से गायब रहने वाले 22 मतदान पदाधिकारी पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कार्रवाई की है. बगैर सूचना के गायब रहने वाले सभी मतदान पदाधिकारी को जवाब तलब किया है. 24 घंटे के अंदर जवाब नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई करते हुए प्राथमिक दर्ज की कार्रवाई की जायेगी. जिला पदाधिकारी ने जारी किये गये आदेश में कहा है कि 27 अप्रैल को आयोजित प्रशिक्षण के दौरान आपके द्वारा भाग नहीं लिया गया है, जो कर्तव्य के प्रति लापरवाही दर्शाता है. निर्वाचन जैसे कार्य में उपस्थित नहीं होना आपका कर्तव्य के प्रति लापरवाही दर्शाता है. 24 घंटे के अंदर अपना जवाब देना सुनिश्चित करें. नहीं तो आपके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी. जिन मतदान कर्मियों पर स्पष्टीकरण हुआ है, उसमें नीतू कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय अमांव, अंजू कुमारी बुनियादी विद्यालय खरेंदा, कुमारी अल्पना उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिव, श्रेया चतर्वेदी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बीयूर मानपुर, विभा देवी उत्क्रमित उच्च विद्यालय रसूलपुर, राम लक्ष्मी बैन उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुलहरा, एकता सिंह उत्क्रमित मध्य विद्यालय करजी, अमित कुमार उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बैजनाथपुर, रीना त्रिपाठी उत्क्रमित उच्च विद्यालय छेवरी, शबनम परवीन उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरारी, रेणु कुमारी मध्य विद्यालय सिलौंधा, पूनम पटेल उत्क्रमित मध्य विद्यालय लहुरबारी, रमेश प्रसाद उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय अमांव, अबुल फजल फैजी जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, गुरुचरण प्रसाद प्राथमिक विद्यालय शेरपुर, नीरज कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय सिहोरिया, आलोक कुमार पांडे जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया, ज्योति यादव यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, अंजली श्रीवास्तव दक्षिण मध्य बिहार बैंक भभुआ, मनोज कुमार बैंक ऑफ इंडिया रामगढ़, निहारिका कुमारी दक्षिण मध्य बिहार बैंक भभुआ, कुमारी शबनम उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सरेया का नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें